दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में 35 वर्षीय गिट्टी बालू कारोबारी की शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि जब स्थानीय लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो कच्ची सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. शव की पहचान लखीसराय जिले के सूर्यगढ़वा थाना के पवई गांव निवासी 35 वर्षीय मनीष कुमार सिंह के रूप में हुई है.
प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या की आशंका
मृतक के भाई मंटू सिंह का आरोप है कि मनीष की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है. कुछ दिन पहले प्रेम प्रसंग मामले को लेकर मनीष और पहाड़ी सिंह के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद हम मनीष को लेकर घर चले गए थे.
कारोबारी की मौत का खुलासा जल्द होगा- डीएसपी
वहीं, डीएसपी बिरजू पासवान ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है. मृतक के शरीर पर खरोच का निशान पाया गया है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के पास के मकान से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा.