ETV Bharat / state

जनता का आशीर्वाद मिला तो बाढ़ का करुंगा स्थायी समाधान-फरहान आलम

दूसरे चरण का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. ऐसे में प्रत्याशी जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से अपनी किस्मत आजमा रहे फरहान आलम भी जनता के बीच पहुंच कर वोट की अपील कर रहे हैं.

दूसरे चरण
दूसरे चरण
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 3:13 PM IST

दरभंगा: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. जिसको लेकर जिले के 5 विधानसभा के सभी उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जनसभा और जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से अपनी किस्मत आजमा रहे फरहान आलम भी जनता के बीच पहुंच रहे हैं. और मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं.

मुद्दों पर जनता से वोट की अपील
फरान आलम ने कहा कि आजादी के बाद से किसी सरकार का ध्यान विकास और रोजगार पर नहीं गया. उन्होंने कहा कि हमारे यहां की सबसे बड़ी समस्या बाढ़ है. बाढ़ के चलते प्रत्येक वर्ष यहां के मछली और मखाना की फसलें बर्बाद हो जाती हैं. जिससे किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है.

अलीनगर विधानसभा क्षेत्र
अलीनगर विधानसभा सीट 2010 में वजूद में आई थी. जबकि इससे पहले अलीनगर दरभंगा की बेनीपुर सीट का हिस्‍सा था. इसके बाद से यहां आरजेडी के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का ही दबदबा कायम है. 66 वर्षीय अब्दुल बारी सिद्दीकी ने 2010 में यहां जोरदार जीत हासिल की थी. जबकि पिछले चुनाव में भी उनका परचम लहराया था. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पिछले चुनाव में जेडीयू के प्रभाकर चौधरी को हराया था.

दरभंगा: बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. जिसको लेकर जिले के 5 विधानसभा के सभी उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जनसभा और जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से अपनी किस्मत आजमा रहे फरहान आलम भी जनता के बीच पहुंच रहे हैं. और मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं.

मुद्दों पर जनता से वोट की अपील
फरान आलम ने कहा कि आजादी के बाद से किसी सरकार का ध्यान विकास और रोजगार पर नहीं गया. उन्होंने कहा कि हमारे यहां की सबसे बड़ी समस्या बाढ़ है. बाढ़ के चलते प्रत्येक वर्ष यहां के मछली और मखाना की फसलें बर्बाद हो जाती हैं. जिससे किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है.

अलीनगर विधानसभा क्षेत्र
अलीनगर विधानसभा सीट 2010 में वजूद में आई थी. जबकि इससे पहले अलीनगर दरभंगा की बेनीपुर सीट का हिस्‍सा था. इसके बाद से यहां आरजेडी के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का ही दबदबा कायम है. 66 वर्षीय अब्दुल बारी सिद्दीकी ने 2010 में यहां जोरदार जीत हासिल की थी. जबकि पिछले चुनाव में भी उनका परचम लहराया था. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पिछले चुनाव में जेडीयू के प्रभाकर चौधरी को हराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.