ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, 3 केंद्रों पर हो रहा है टीकाकरण

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है. अब जिले के विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है. जिसके चलते जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के कुल तीन केन्द्र बनाए गए हैं.

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 6:05 AM IST

दरभंगा
दरभंगा

दरभंगा: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के बाद अब जिले के विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है. शनिवार से दरभंगा के तीन केंद्रों दरभंगा नगर निगम, पुलिस अस्पताल और समाहरणालय में टीकाकरण का काम शुरू हुआ. कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में दरभंगा नगर निगम टीकाकरण केंद्र पर कुल 100 निगम कर्मियों को वैक्सीन दी गई. इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई थी. नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: शताब्दी समारोह: बिहार विधानसभा दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार

कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद नगर निगम के एक सफाईकर्मी मुकेश कुमार राम ने कहा कि सफाई कर्मी होने की वजह से वे गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले जाते हैं. इसलिए कोरोना से उनका सुरक्षित रहना जरूरी है. ताकि शहर को सुरक्षित रखा जा सके. इसलिए उन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है.

यह भी पढ़ें: बिहार में ई-कचरा बना सिरदर्द, मंडरा रहा रेडिएशन का खतरा ! ये रही वजह

1120 कर्मियों ने कोविड पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया
नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने बताया कि नगर निगम के 1120 कर्मियों ने कोविड पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीनेशन के लिए आवेदन किया है. पहले दिन इनमें से 100 सफाईकर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि दरभंगा नगर निगम, पुलिस अस्पताल और समाहरणालय में जिले भर के फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन देने का काम 14 फरवरी तक चलेगा. उनकी कोशिश होगी इस तारीख तक जिले के सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन कर दिया जाए.

दरभंगा: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के बाद अब जिले के विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है. शनिवार से दरभंगा के तीन केंद्रों दरभंगा नगर निगम, पुलिस अस्पताल और समाहरणालय में टीकाकरण का काम शुरू हुआ. कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में दरभंगा नगर निगम टीकाकरण केंद्र पर कुल 100 निगम कर्मियों को वैक्सीन दी गई. इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई थी. नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: शताब्दी समारोह: बिहार विधानसभा दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार

कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद नगर निगम के एक सफाईकर्मी मुकेश कुमार राम ने कहा कि सफाई कर्मी होने की वजह से वे गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले जाते हैं. इसलिए कोरोना से उनका सुरक्षित रहना जरूरी है. ताकि शहर को सुरक्षित रखा जा सके. इसलिए उन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है.

यह भी पढ़ें: बिहार में ई-कचरा बना सिरदर्द, मंडरा रहा रेडिएशन का खतरा ! ये रही वजह

1120 कर्मियों ने कोविड पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया
नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने बताया कि नगर निगम के 1120 कर्मियों ने कोविड पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीनेशन के लिए आवेदन किया है. पहले दिन इनमें से 100 सफाईकर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि दरभंगा नगर निगम, पुलिस अस्पताल और समाहरणालय में जिले भर के फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन देने का काम 14 फरवरी तक चलेगा. उनकी कोशिश होगी इस तारीख तक जिले के सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन कर दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.