दरभंगा: भले ही सरकार बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Bihar Liquor Ban) के दावे कर ले लेकिन यहां के सरकारी मुलाजिम ही इस कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं. ताजा मामला दरभंगा से जुड़ा है, जहां जिले के प्राथमिक स्कूल में दो शराबी पकड़े गए हैं. आरोप है कि स्कूल की प्रिसिंपल और उसके शौहर ने सारे नियम-कानून के साथ-साथ मर्यादा को ताख पर रखते हुए स्कूल के क्लास रूम को बार बना बना दिया.
ये भी पढ़ें- '20 रुपये में बिकती है शराब.. रोज पीता हूं साहब', इस पियक्कड़ ने खोल दी शराबबंदी की पोल
सरकारी स्कूल को बनाया बार: आरोप है कि स्कूल में शराब पीने का काम प्रधानाध्यापिका साजदा खातून और उसके शौहर मोहम्मद मुख्तार के संरक्षण में चल रहा था. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब वरीय उपसमाहर्ता पुष्पिता झा स्कूल का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान जब उन्होंने स्कूल के दो ही कमरे में सभी क्लास चलता देखा तो प्रिंसिपल से सवाल किया कि स्कूल कि पहली मंजिल पर और भी कमरा है तो सभी क्लास दो ही कमरों में क्यों चल रहा है, तो प्रिंसिपल ने बहाना बनाना शुरू कर दिया.
कमरे में बिस्तर, दारू पी रहे थे शराबी: वरीय उपसमाहर्ता पुष्पिता झा से प्रिसिंपल के सवालों से पसीने छूटने लगे. इस दौरान पुष्पिता झा को प्रिसिंपल पर शक हुआ और वो स्कूल की पहली मंजिल पर पहुंच गई. उन्होंने ऊपर के कमरे में ताला लगा देखा. प्रिसिंपल से जब उन्होंने ताला खोलने को कहा तो पहले तो उन्होंने आनाकानी की. लेकिन जब ताला खुला तो कमरे के अंदर की तस्वीर देख वो चौंक गई.
बताया जाता है कि कमरे में बैठकर दो लोग शराब पी रहे थे. कमरे से शराब की बोतल, सिगरेट, माचिस बरामद हुआ. शराबियों की सहूलियत के लिए कमरे में एक बिस्तर भी लगा था. मानो शराबियों के लिए क्लास रूम को 'बार' में तब्दील कर दिया गया हो.
शराबियों को कमरे में अंदर से भेजकर लगा देती थी ताला: प्रधानाध्यापिका साजदा खातून और उसके पति मोहम्मद मुख्तार पर आरोप है कि दोनों के संरक्षण में स्कूल में शराब का कारोबार चल रहा था. दोनों लोगों को शराब पीने के लिए स्कूल का कमरा दिया करते थे. बताया जाता है कि क्लास रूम में शराबियों को भेजकर बाहर से ताला लगा देती थी. इसकी चाबी वह अपने पास ही रखती थी.
वरीय उपसमाहर्ता ने निरीक्षण के बाद बीडीओ और बीईओ को प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल, मामला सामने आने के बाद इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने बीईओ को 24 घंटे के अंदर विभागीय और विधि सम्बत कार्रवाई कर जानकारी देने का निर्देश दिया है.
''डीएम के निर्देश पर विद्यालय परिसर में नशा का अड्डा बनाने, नशेड़ियों को अवैध संरक्षण देने के आरोप में जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ एवं बीईओ को तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापिका को निलंबन करने व अन्य पदस्थापित शिक्षकों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया है.'' - पुष्पिता झा, वरीय उपसमाहर्ता