दरभंगा: सीएम कॉलेज के संस्कृत विभाग की ओर से 25 फरवरी से 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन किया जाएगा. ताकि नयी पीढ़ी को संस्कृत भाषा के करीब और उन्हें आसानी से संस्कृत बोलना सिखाया जा सके. इस शिविर का उद्घाटन गोपाल जी ठाकुर करेंगे.
10 दिवसीय शिविर का होगा आयोजन
25 फरवरी से आयोजित संस्कृत संभाषण शिविर में शामिल प्रतिभागियों को संस्कृत बोलना सिखाया जाएगा. शिक्षिका अंशु कुमारी प्रतिभागियों को आसान तरीके से संस्कृत बोलना सिखाएंगी. इसकी तैयारी को लेकर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. विश्वनाथ झा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी.
ये भी पढ़ें- किसान शिविर का आयोजन, हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने पर चर्चा
"शिविर में भाग लेने के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा. संस्कृत संभाषण शिविर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को समापन समारोह में प्रमाण पत्र दिया जाएगा." -डॉ. आरएन चौरसिया, संस्कृत विभागाध्यक्ष
"सोमवार तक 50 से अधिक शिक्षकों और छात्र प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि अन्य इच्छुक प्रतिभागी महाविद्यालय आकर अपना पंजीयन करा सकते हैं." -डॉ. संजीत कुमार झा, शिविर के संयोजक