ETV Bharat / state

दरभंगा : CPI कार्यालय में संकल्प दिवस का आयोजन, मंदसौर गोलीकांड में मार गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

दरभंगा सीपीआई कार्यालय में संकल्प दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं ने मंदसौर गोलीकांड में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी. नेताओं ने कहा कि 2017 में एमएसपी पर फसस खरीद की मांग कर रहे किसानों पर बीजेपी सरकार ने गोली चलवा दी थी. जिसमें 6 किसान शहीद हो गए थे.

Sankalp Diwas organized in Darbhanga CPI office
Sankalp Diwas organized in Darbhanga CPI office
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 12:27 AM IST

दरभंगा : अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर दरभंगा के सीपीआई कार्यालय में संकल्प दिवस का आयोजन किया गया. शहीद किसानों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इसमें अखिल भारतीय किसान सभा और सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने, सभी कृषि उत्पादों की लागत से डेढ़ गुना दाम पर खरीद की कानूनी गारंटी देने और बिजली संशोधन बिल 2020 को रद्द करने की मांग को लेकर धरना दिया.

ये भी पढ़ें- दरभंगा: पप्पू यादव की रिहाई के लिए जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च

संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली और देश भर में 192 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं, जिसमें हमारे 500 से अधिक किसान साथी शहीद हो चुके हैं. अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि आज ही के दिन 6 जून 2017 को मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने मंदसौर में समर्थन मूल्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर गोली चलवा दी थी. जिसमें 6 किसान शहीद हुए थे.

ये भी पढ़ें- राज्य में मनरेगा मजदूरों को सर्वधिक रोजगार देने वाला पहला जिला बना दरभंगा

उन्होंने कहा कि मंदसौर की घटना में भाजपा सरकार ने दोषी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलाने के बजाए उन्हें क्लीन चिट दे दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने की मांग को भी अस्वीकार कर दिया है. राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि आज संकल्प दिवस पर हम संकल्प लेते हैं कि समाजहित, देश हित और संविधान के मूल्यों को पुनस्थापित करने के लिए किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन लगाकर शहीद किसानों के सपनों को साकार करने के लिए हम हर कुर्बानी देने को तैयार रहेंगे.

दरभंगा : अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर दरभंगा के सीपीआई कार्यालय में संकल्प दिवस का आयोजन किया गया. शहीद किसानों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इसमें अखिल भारतीय किसान सभा और सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने तीन कृषि कानूनों को रद्द करने, सभी कृषि उत्पादों की लागत से डेढ़ गुना दाम पर खरीद की कानूनी गारंटी देने और बिजली संशोधन बिल 2020 को रद्द करने की मांग को लेकर धरना दिया.

ये भी पढ़ें- दरभंगा: पप्पू यादव की रिहाई के लिए जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च

संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली और देश भर में 192 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं, जिसमें हमारे 500 से अधिक किसान साथी शहीद हो चुके हैं. अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि आज ही के दिन 6 जून 2017 को मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने मंदसौर में समर्थन मूल्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर गोली चलवा दी थी. जिसमें 6 किसान शहीद हुए थे.

ये भी पढ़ें- राज्य में मनरेगा मजदूरों को सर्वधिक रोजगार देने वाला पहला जिला बना दरभंगा

उन्होंने कहा कि मंदसौर की घटना में भाजपा सरकार ने दोषी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलाने के बजाए उन्हें क्लीन चिट दे दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने की मांग को भी अस्वीकार कर दिया है. राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि आज संकल्प दिवस पर हम संकल्प लेते हैं कि समाजहित, देश हित और संविधान के मूल्यों को पुनस्थापित करने के लिए किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन लगाकर शहीद किसानों के सपनों को साकार करने के लिए हम हर कुर्बानी देने को तैयार रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.