दरभंगा: देश-दुनिया में अपने हौसले से पहचान बनाने वाली दरभंगा की बहादुर बेटी ज्योति और उसी के गांव से कुछ दूर स्थिति दिव्यांग साइकिलिस्ट जलालुद्दीन के नाम पर साइकिलिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. यह घोषणा पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने की है. दोनों से मिलने पहुंचे पासवान ने कहा कि मैं इसके लिए सीएम नीतीश कुमार से बात करूंगा.
मंगलवार को बीजेपी एमएलसी सिरहुल्ली और टेकटार पहुंचे. उन्होंने ज्योति और जलालुद्दीन से उनके घर पर मुलाकात की और दोनों को आर्थिक सहायता भी दी. जलालुद्दीन से मिलने के बाद संजय पासवान ने कहा कि मैं खुद साइकिल से विधानसभा जाता हूं. ऐसे में इन दोनों बच्चों ने साइकिल के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा में तो साइकिल का पर्व मनाया जाना चाहिए. इन दोनों के नाम पर साइकिल की प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए.
प्रतियोगिताओं के लिए दिन भी चुने
संजय पासवान ने कहा कि ज्योति और जलालुद्दीन ने मिथिला का नाम देश-दुनिया में रोशन किया है. इनके रूप में हमारे पास दो प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि वे सीता नवमी के अवसर पर ज्योति के नाम से लड़के और लड़कियों के लिए साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे. इसी तरह विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर जलालुद्दीन के नाम पर साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. विजेताओं को दोनों के नाम पर ट्रॉफी दी जाएगी.