दरभंगा: बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी करने के बाद बिहार का सियासी पारा एक बार फिर से सांतवे आसमान पर पहुंच गया है. विपक्ष इसको लेकर बिहार सरकार पर हमलावर है और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगा रही है. इसी मुद्दे को लेकर दरभंगा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है.
'बिहार सरकार तुष्टिकरण बंद करे': सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार पर हिंदू धर्म के पर्व के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के 83 पर्सेंट लोग पूरी तरह जागरूक हैं इसलिए बिहार सरकार तुष्टिकरण बंद करे. सम्राट चौधरी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जारी कैलेंडर को 24 घंटे के भीतर वापस नहीं लेती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
भाजपा करेगी सीएम का पुतला दहन: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छुट्टियों की कटौती को लेकर पूरे बिहार में भाजपा की तरफ से सीएम का पुतला दहन का कार्यक्रम किया जाएगा. बता दें कि छुट्टियों की कटौती पर सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि सभी विपक्षी दल सामने आ गए हैं. विपक्ष का आरोप है कि एक तरफ जहां कई हिंदु त्योहारों की छुट्टियां खत्म कर दी गई तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ा दी गई है.
"मैं स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं कि बिहार सरकार तुष्टिकरण बंद करे. सनातन धर्म के 83 पर्सेंट लोग पूरी तरह जागरूक हैं. अगर बिहार में नीतीश कुमार सरकार चलाना चाहते हैं तो मैं चेतावनी देता हूं कि अगर एक भी हिंदू के पर्व को आप अपमानित करने का काम करेंगे तो भारतीय जनता पार्टी आपके खिलाफ आंदोलन करेगी."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
महत्वपूर्ण पर्व पर भी बिहार में छुट्टी नहीं: बिहार शिक्षा विभाग के नए कैलेंडर के अनुसार साल 2024 में हरतालिका तीज, जीतिया, भाई दूज, रक्षा बंधन, मकर संक्रांति, सरस्वती पूजा, जन्माष्टमी और रामनवमी पर भी स्कूल खुले रहेंगे. इसके साथ ही दशहरा पर अब 6 दिन की बजाय केवल 3 दिनों की ही छुट्टी रहेगी, जिसका विरोध किया जा रहा है.
मौके पर कई भाजपाई रहे मौजूद: इस अवसर पर बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता हरि सहनी, एमएलसी सुनील चौधरी, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, केवटी के भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा, हायाघाट के भाजपा विधायक रामचंद्र साह, पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा सहित भाजपा के कई वरीय नेता उपस्थित थे.