दरभंगाः जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के एक गाव के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. युवक गया में सिपाही के पद कर तैनात है. कुछ दिन पहले घर आया था. घर से गया लौटने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उसके सैंपल की जांच की गई. जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया.
युवक का लिया गया सैंपल
पंचायत के मुखिया ने बताया कि बताया सिपाही के घर के बगल के एक युवक की तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दी गई. वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम आकर उसकी जांच की और उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दी. डॉक्टर ने बताया कि उसमें कोरोना का लक्षण नहीं है. फिर भी जांच के लिए सैंपल भेज दिया गया है.
मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव
इससे पहले इसी पंचायत के एक दूसरे गांव में एक युवक की मौत हो गई थी. मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद उसके संपर्क में आए लोगों को स्थानीय विद्यालय में क्वारंटीन किया गया है.