ETV Bharat / state

दरभंगा: संस्कृत विवि की सीनेट की बैठक में हंगामा, 2020-21 के लिए 5 अरब के घाटे का बजट पारित - Ruckus in Sanskrit University Senate meeting

हंगामे के दौरान सदन की कार्यवाही काफी देर तक बाधित रही. वहीं, हंगामा शांत होने के बाद विवि के साल 2020-21 का घाटे का बजट पेश किया गया. जिसको सभी सदस्यों ने अपनी मंजूरी दी.

संस्कृत विवि की सीनेट की बैठक में हंगामा
संस्कृत विवि की सीनेट की बैठक में हंगामा
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 9:47 PM IST

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि की सीनेट की वार्षिक बैठक में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, कुछ सदस्यों ने मंच पर लोगों के बैठने की व्यवस्था को दोषपूर्ण बताते हुए सवाल खड़ा किए. जिसके बाद जब इस मुद्दे पर कुलपति बोलने के लिए खड़े हुए तो सदस्य आपस में ही उलझ गए.

घंटों बाधित रही कार्यवाही
हंगामे के दौरान सदन की कार्यवाही काफी देर तक बाधित रही. वहीं, हंगामा शांत होने के बाद विवि के साल 2020-21 का घाटे का बजट पेश किया गया. जिसको सभी सदस्यों ने अपनी मंजूरी दी.

बैठक में भाग लेते विवि कर्मी
बैठक में भाग लेते विवि कर्मी

'5 अरब 91 करोड़ का घाटा'
विवि के बजट के बारे में कुलानुशासक प्रो. श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि सीनेट की बैठक में साल 2020-21 के लिए जो बजट पेश किया गया. जिसमें 5 अरब 94 करोड़ 5 लाख 56 हज़ार 676 रुपये का व्यय है. जबकि विवि को 2 करोड़ 61 लाख 23 हजार 1 सौ रुपये की आय का अनुमान है. इस बजट में कुल 5 अरब 91 करोड़ 44 लाख 33 हजार रुपये का घाटा दिखाया गया है. घाटे की पूर्ति राज्य अनुदान और आंतरिक स्रोत से की जाएगी.

पेश है एक रिपोर्ट

संस्कृत में पीएचडी स्तर तक होती है पढ़ाई
गौरतलब है कि संस्कृत विवि बिहार में प्राच्य विद्या अध्ययन का एकमात्र उच्च शिक्षा केंद्र है. इसकी स्थापना 26 जनवरी 1961 को दरभंगा महाराज सर कामेश्वर सिंह ने की थी. यहां संस्कृत के 6 संकायों में पीएचडी स्तर तक की पढ़ाई होती है. पूरे प्रदेशभर में 37 अंगीभूत संस्कृत कॉलेज इसके क्षेत्राधिकार में आते हैं.

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि की सीनेट की वार्षिक बैठक में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल, कुछ सदस्यों ने मंच पर लोगों के बैठने की व्यवस्था को दोषपूर्ण बताते हुए सवाल खड़ा किए. जिसके बाद जब इस मुद्दे पर कुलपति बोलने के लिए खड़े हुए तो सदस्य आपस में ही उलझ गए.

घंटों बाधित रही कार्यवाही
हंगामे के दौरान सदन की कार्यवाही काफी देर तक बाधित रही. वहीं, हंगामा शांत होने के बाद विवि के साल 2020-21 का घाटे का बजट पेश किया गया. जिसको सभी सदस्यों ने अपनी मंजूरी दी.

बैठक में भाग लेते विवि कर्मी
बैठक में भाग लेते विवि कर्मी

'5 अरब 91 करोड़ का घाटा'
विवि के बजट के बारे में कुलानुशासक प्रो. श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि सीनेट की बैठक में साल 2020-21 के लिए जो बजट पेश किया गया. जिसमें 5 अरब 94 करोड़ 5 लाख 56 हज़ार 676 रुपये का व्यय है. जबकि विवि को 2 करोड़ 61 लाख 23 हजार 1 सौ रुपये की आय का अनुमान है. इस बजट में कुल 5 अरब 91 करोड़ 44 लाख 33 हजार रुपये का घाटा दिखाया गया है. घाटे की पूर्ति राज्य अनुदान और आंतरिक स्रोत से की जाएगी.

पेश है एक रिपोर्ट

संस्कृत में पीएचडी स्तर तक होती है पढ़ाई
गौरतलब है कि संस्कृत विवि बिहार में प्राच्य विद्या अध्ययन का एकमात्र उच्च शिक्षा केंद्र है. इसकी स्थापना 26 जनवरी 1961 को दरभंगा महाराज सर कामेश्वर सिंह ने की थी. यहां संस्कृत के 6 संकायों में पीएचडी स्तर तक की पढ़ाई होती है. पूरे प्रदेशभर में 37 अंगीभूत संस्कृत कॉलेज इसके क्षेत्राधिकार में आते हैं.

Intro:दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि की सीनेट की वार्षिक बैठक हंगामेदार रही। कुछ सदस्यों ने मंच पर गणमान्य लोगों के बैठने की व्यवस्था को दोषपूर्ण बताते हुए उस पर सवाल उठाया। इस मुद्दे पर कुलपति बोलने के लिए खड़े हुए तो सदस्य आपस में ही उलझ गए। इसकी वजह से सदन की कार्यवाही काफी देर तक बाधित रही। बाद में विवि का वर्ष 2020-21 का घाटे का बजट पेश किया गया जिसे सदन ने मंजूरी दे दी।


Body:विवि के कुलानुशासक प्रो. श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि सीनेट की बैठक में वर्ष 2020-21 के लिए जो बजट पेश किया गया उसमें 5 अरब 94 करोड़ 5 लाख 56 हज़ार 676 रुपये का व्यय है। इसमें 2 करोड़ 61 लाख 23 हज़ार 100 रुपये की आय का अनुमान है। इस बजट में कुल 5 अरब 91 करोड़ 44 लाख 33 हज़ार 573 रुपये का घाटा दिखाया गया है। इस घाटे की पूर्ति राज्य अनुदान और आंतरिक स्रोत से की जाएगी।


Conclusion:बता दें कि संस्कृत विवि बिहार में प्राच्य विद्या अध्ययन का एकमात्र उच्च शिक्षा केंद्र है। इसकी स्थापना 26 जनवरी 1961 को दरभंगा महाराज सर कामेश्वर सिंह ने की थी। यहां संस्कृत के 6 संकायों में पीएचडी स्तर तक की पढ़ाई होती है। बिहार भर के 37 अंगीभूत संस्कृत कॉलेज इसके क्षेत्राधिकार में आते हैं।

बाइट 1- प्रो. श्रीपति त्रिपाठी, कुलानुशासक, केएसडीएसयू.

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.