दरभंगा: बिहार के दरभंगा में दस लाख की डकैती का मामला सामने आया (Robbery of 10 lakhs in Darbhanga) है. घटना बिरौली थाना क्षेत्र के दखजड़ी गांव का है. जहां तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर घर में घुस गये. विरोध करने पर पहले बदमाशों ने मालिक को चाकू से घोंपकर घायल कर दिया. घर के लोग हल्ला मचाने लगे. लोगों की भीड़ जुट गई. भाग रहे एक बदमाशों को लोगों ने पकड़ जमकर पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें: Darbhanga Crime: DMCH से गायब डेढ़ साल के मासूम को पुलिस ने खोज निकाला, CCTV से खुला भेद
घर मालिक डीएमसीएच रेफर: घटना मंगलवार की रात करीब 3 बजे की है. जहां तीन बदमाश दखजड़ी गांव निवासी शबाना खातून के घर में हथियार से लैश होकर घुस गए. घरवालों ने जब उन्हें रोकने को कोशिश की तो बदमाशों ने पहले तमंचा दिखाया और फिर चाकू से हमला बोल दिया. शबाना खातून, पिता सुल्तान खातून बुरी तरह जख्मी हो गए. पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों घायल को इलाज के लिए बिरौल सीएससी भर्ती कराया. जहां से सुल्तान खातून को चिकित्सकों की सलाह पर डीएमसीएच रेफर किया गया है.
भाग रहे बदमाश को बनाया बंधक: घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बदमाशों के चाकू से घोंपकर घायल करने पर घरवालों के शोर मचाना शुरू कर दिया. आसपड़ोस के लोग इकट्ठा होने लगेय लोगों को इकट्ठा होता देख सभी बदमाश भागने लगे. उसी क्रम में ग्रमीणों ने एक बदमाश अमरजीत पासवान को पकड़ लिया. उसे बंधक बनाकर जम कर पिटाई कर दी.
पुलिस ने किया देसी पिस्टल, कारतूस और चाकू बरामद: बंधक बनाए डकैत अमरजीत पासवान के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, कारतूस और चाकू बरामद किया. वहीं घटना को लेकर बिरौल थाना में पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर अन्य फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.