ETV Bharat / state

Bihar Road Accident: इंटर की परीक्षा देने जा रहे 2 छात्र की सड़क हादसे में मौत, 3 जख्मी - बेतिया में सड़क हादसा

बिहार के दरभंगा और बेतिया में सड़क हादसा हो गया. इंटर की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई. घर वालों को जैसे ही सूचना मिली तो कोहराम मच गया.

Darbhanga 2 Student died
Darbhanga 2 Student died
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 11:07 PM IST

दरभंगा/बेतिया : बिहार के दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. जहां इंटर की परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को एक निजी स्कूल की बस ने टक्कर मार दी. घटना में एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दो का गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक पर सवार तीनों छात्र परीक्षा देने दरभंगा जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल की बस ने बाइक को सदर थाना क्षेत्र के खरही चौक के निकट टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- Vaishali Crime News: मारपीट का वीडियो देखिए, किस प्रकार से हुई लाठी-डंडे की हुई बरसात

दो परीक्षार्थियों की सड़क हादसे में मौत : घटना के बाद स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सभी को तुरंत डीएमसीएच पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचते की डॉक्टर ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतक छात्र की पहचान रैयाम थाना क्षेत्र के मनोज सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार सिंह के रूप में हुई है. वहीं, घायल छात्रों की पहचान राम बहादुर शाह के पुत्र चंदन कुमार एवं ज्ञानी पासवान के पुत्र नमन पासवान के रूप में हुई है. दरभंगा पुलिस की मानें तो तत्काल स्कूल बस को जब्त कर लिया गया है.

बेतिया में छात्रा को ट्रक ने रौंदा: बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया में भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक छात्रा को ट्रक ने रौंद दिया. छात्रा की भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया के पास की है. जहां इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर वापस लौट रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई हैं. मृत छात्रा की पहचान पूजा कुमारी, मझरिया निवासी के रूप में हुई है. छात्रा का एग्जाम सेंटर बेतिया एमजेके कॉलेज में पड़ा हुआ था. वहीं से छात्रा परीक्षा देकर अपने घर लौट रही थी.

दरभंगा/बेतिया : बिहार के दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. जहां इंटर की परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को एक निजी स्कूल की बस ने टक्कर मार दी. घटना में एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दो का गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक पर सवार तीनों छात्र परीक्षा देने दरभंगा जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल की बस ने बाइक को सदर थाना क्षेत्र के खरही चौक के निकट टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- Vaishali Crime News: मारपीट का वीडियो देखिए, किस प्रकार से हुई लाठी-डंडे की हुई बरसात

दो परीक्षार्थियों की सड़क हादसे में मौत : घटना के बाद स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सभी को तुरंत डीएमसीएच पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचते की डॉक्टर ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृतक छात्र की पहचान रैयाम थाना क्षेत्र के मनोज सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार सिंह के रूप में हुई है. वहीं, घायल छात्रों की पहचान राम बहादुर शाह के पुत्र चंदन कुमार एवं ज्ञानी पासवान के पुत्र नमन पासवान के रूप में हुई है. दरभंगा पुलिस की मानें तो तत्काल स्कूल बस को जब्त कर लिया गया है.

बेतिया में छात्रा को ट्रक ने रौंदा: बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया में भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक छात्रा को ट्रक ने रौंद दिया. छात्रा की भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया के पास की है. जहां इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर वापस लौट रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई हैं. मृत छात्रा की पहचान पूजा कुमारी, मझरिया निवासी के रूप में हुई है. छात्रा का एग्जाम सेंटर बेतिया एमजेके कॉलेज में पड़ा हुआ था. वहीं से छात्रा परीक्षा देकर अपने घर लौट रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.