ETV Bharat / state

लालू यादव के 'हनुमान' ने दरभंगा एम्स और एयरपोर्ट के नाम पर NDA पर लगाया ठगने का आरोप

राजद विधायक भोला यादव ने एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि दरभंगा में एनडीए नेता एम्स और हवाई सेवा को लेकर अपनी पीठ थपथपा ने में लगे है. उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव आता है, तब-तब एनडीए के नेता एम्स निर्माण की बात करने लगते हैं, उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता सिर्फ जनता को ठगने का काम करते हैं.

Darbhanga
RJD विधायक ने NDA सरकार लगाए कई आरोप
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 5:46 PM IST

दरभंगा: बहादुरपुर विधानसभा से राजद विधायक भोला यादव ने शुक्रवार को अपने जन्मदिवस के अवसर पर बहादुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के दौरान काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है. इस अवसर पर उन्होंने एनडीए सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए के नेता सिर्फ जनता को ठगने का काम कर रहे हैं.

चुनाव आते ही एनडीए के नेता एम्स और हवाई सेवा की करते हैं बात

राजद विधायक भोला यादव ने एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि दरभंगा में एनडीए नेता एम्स और हवाई सेवा को लेकर अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव आता है, तब-तब एनडीए के नेता एम्स निर्माण की बात करने लगते है, उन्होंने कहा कि किसी भी अस्पताल को अपग्रेड कर बनाने की बात पूरे देश में कहीं नहीं हुई है, तो फिर डीएमसीएच को अपग्रेड करने की बात क्यों की जा रही है.

देखें रिपोर्ट.

एम्स के नाम पर बीजेपी जनता को कर रही है गुमराह

वहीं, भोला यादव ने कहा कि अगर डीएमसीएच को अपग्रेड किया जाता है, तो क्या डीएमसीएच समाप्त हो जाएगा. वास्तव में अगर देखा जाए तो एम्स का कहीं नामोनिशान नहीं है, सिर्फ चुनाव को लेकर बयानबाजी की जा रही है. भोला यादव ने कहा कि अगर एम्स बनना है, तो इसके लिए जमीन का अधिग्रहण क्यों नहीं हुआ और अगर हुआ है तो कहां हुआ है, उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी एनडीए के नेताओं ने एम्स और हवाई सेवा को लेकर जनता को ठगने का काम किया था और अब विधानसभा के चुनाव में भी ठगने का ही काम करेंगे.

दरभंगा: बहादुरपुर विधानसभा से राजद विधायक भोला यादव ने शुक्रवार को अपने जन्मदिवस के अवसर पर बहादुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के दौरान काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है. इस अवसर पर उन्होंने एनडीए सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए के नेता सिर्फ जनता को ठगने का काम कर रहे हैं.

चुनाव आते ही एनडीए के नेता एम्स और हवाई सेवा की करते हैं बात

राजद विधायक भोला यादव ने एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि दरभंगा में एनडीए नेता एम्स और हवाई सेवा को लेकर अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव आता है, तब-तब एनडीए के नेता एम्स निर्माण की बात करने लगते है, उन्होंने कहा कि किसी भी अस्पताल को अपग्रेड कर बनाने की बात पूरे देश में कहीं नहीं हुई है, तो फिर डीएमसीएच को अपग्रेड करने की बात क्यों की जा रही है.

देखें रिपोर्ट.

एम्स के नाम पर बीजेपी जनता को कर रही है गुमराह

वहीं, भोला यादव ने कहा कि अगर डीएमसीएच को अपग्रेड किया जाता है, तो क्या डीएमसीएच समाप्त हो जाएगा. वास्तव में अगर देखा जाए तो एम्स का कहीं नामोनिशान नहीं है, सिर्फ चुनाव को लेकर बयानबाजी की जा रही है. भोला यादव ने कहा कि अगर एम्स बनना है, तो इसके लिए जमीन का अधिग्रहण क्यों नहीं हुआ और अगर हुआ है तो कहां हुआ है, उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी एनडीए के नेताओं ने एम्स और हवाई सेवा को लेकर जनता को ठगने का काम किया था और अब विधानसभा के चुनाव में भी ठगने का ही काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.