दरभंगा : हायाघाट के पूर्व विधायक और राजद नेता अमरनाथ गामी ( Rjd MLA ) ने बिहार में एक बड़े खाद्यान्न घोटाले ( Food Grain Scam In Bihar ) का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अकेले दरभंगा में पिछले दो महीनों के दौरान 15 हजार क्विंटल अनाज का गबन हुआ है. इसकी जांच खुद दरभंगा के डीएम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह घोटाला पूरे बिहार में सालों से चल रहा है. अमरनाथ गामी ने यह भी आरोप लगाया कि इस घोटाले में बिहार सरकार और उसका खाद्य आपूर्ति विभाग खुद संलिप्त है.
ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाकर जनता को परेशान कर रही है मोदी सरकार- कीर्ति आजाद
बिहार का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा
प्रेस वार्ता कर अमरनाथ गामी ने कहा कि यह बिहार में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर फर्जी कार्ड बने हुए हैं. संपन्न लोगों के कार्ड बने हुए हैं जो राशन का उठाव नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे राशन को ब्लैक मार्केट में बेच दिया जाता है.
'इस घोटाले का मेरा पास पूरा सबूत है. पहले राशन कार्ड के आधार पर खाद्यान्न का आवंटन होता है. अगले महीने जो राशन वितरित नहीं होता है उसे स्टॉक में दिखाया जाता है. लेकिन उसके अगले महीने उस स्टॉक को शून्य कर दिया जाता है. पूरे अनाज का बंदरबांट हो जाता है.' :- अमरनाथ गामी, राजद नेता व पूर्व विधायक
इसे भी पढ़ें : CM नीतीश का संदेश लेकर तेजप्रताप से मिले मांझी- अमरनाथ गामी
केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग
अमरनाथ गामी ने बताया कि वे तथ्यों के आधार पर यह बात कह रहे हैं. उनके पास पुख्ता कागजी प्रमाण है. अमरनाथ गामी ने कहा कि इस घोटाले में खुद बिहार सरकार और उसका खाद्य आपूर्ति विभाग शामिल है. इसलिए केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई या किसी दूसरी केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले की जांच नहीं कराई गई तो वे इस को लेकर अदालत जाएंगे.