ETV Bharat / state

दरभंगा: 6 सौ परिवारों के बीच भाकपा माले करेगी बाढ़ राहत सामग्री का वितरण - केंद्र सरकार

भाकपा माले राज्य कमेटी ने पूरे बिहार में बाढ़ पीड़ितों को एक सप्ताह का बाढ़ राहत वितरण करने की तैयारी की है. यह अभियान लगभग सभी जिले में चलाए जाएंगे.

बाढ़ राहत सामग्री की तैयारी
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 9:20 PM IST

दरभंगा: जिले में भीषण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी ने पूरे बिहार में बाढ़ पीड़ितों को एक सप्ताह का बाढ़ राहत वितरण करने की तैयारी कर रही है. यह अभियान लगभग सभी जिले में चलाया जाएगा. जिसमें भाकपा माले के तीन विधायक ने भी अपने एक माह का वेतन बाढ़ राहत कोष में दिए हैं.

राहत सामग्री की तैयारी
6 सौ परिवारों के बीच राहत कोष का वितरण भाकपा माले बिहार राज्य कमेटी ने दरभंगा जिला को बाढ़ राहत सामग्री के वितरण के लिए 1 लाख 30 हजार रुपया खर्च कर रही है. इस राशि से 6 सौ परिवारों के बीच राहत कोष का वितरण किया जाएगा. जिसमें विधवा, विकलांग को प्राथमिकता दी गई है.
etv bharat
भाकपा माले नेता
30 अगस्त को होगा बाढ़ राहत का वितरण 30 अगस्त को होने वाले बाढ़ राहत के वितरण के लिए जिला कार्यालय में राहत पैकिंग का कार्य अंतिम चरण है. जिसे तारडीह प्रखंड के ककोढा गांव में वितरित किया जायेगा. बाढ़ राहत सामग्री पैकेट में पार्टी की ओर से 5 किलो चावल, एक पैकेट नमक, आधा किलो चना और 1 किलो चूड़ा शामिल है. वहीं, भाकपा माले के नेताओं ने बाढ़ का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम से इसके स्थाई समाधान की मांग की है.
etv bharat
बाढ़ पीड़ित
भाकपा नेताओं ने सरकार से मांग कीजिला सचिव बैजनाथ यादव और वरिष्ठ नेता आरके सहनी ने बताया कि यह राहत सामग्री का तारडीह प्रखंड के ककोढा गांव में वितरण किया जायेगा. क्योंकि कमला नदी का तटबंध इसी ककोढा गांव के ठीक सामने टूटा था. जिसके चलते इस गांव में सबसे ज्यादा क्षति हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत के नाम पर सरकार द्वारा भेजी जा रही राशि से अभी भी सैकड़ों परिवार वंचित हैं. हमलोग सरकार से मांग करते हैं कि बचे हुए बाढ़ पीड़ितों के खाते में जल्द से जल्द राशि को हस्तांतरित करें. वहीं, बाढ़ का जायजा लेने आई केन्द्रीय टीम से आग्रह किया कि स्थाई निदान के लिए प्रोजेक्ट बनाकर केंद्र सरकार को दें. ताकि यहां के लोग इस त्रासदी से मुक्ति पा सकें.

दरभंगा: जिले में भीषण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी ने पूरे बिहार में बाढ़ पीड़ितों को एक सप्ताह का बाढ़ राहत वितरण करने की तैयारी कर रही है. यह अभियान लगभग सभी जिले में चलाया जाएगा. जिसमें भाकपा माले के तीन विधायक ने भी अपने एक माह का वेतन बाढ़ राहत कोष में दिए हैं.

राहत सामग्री की तैयारी
6 सौ परिवारों के बीच राहत कोष का वितरण भाकपा माले बिहार राज्य कमेटी ने दरभंगा जिला को बाढ़ राहत सामग्री के वितरण के लिए 1 लाख 30 हजार रुपया खर्च कर रही है. इस राशि से 6 सौ परिवारों के बीच राहत कोष का वितरण किया जाएगा. जिसमें विधवा, विकलांग को प्राथमिकता दी गई है.
etv bharat
भाकपा माले नेता
30 अगस्त को होगा बाढ़ राहत का वितरण 30 अगस्त को होने वाले बाढ़ राहत के वितरण के लिए जिला कार्यालय में राहत पैकिंग का कार्य अंतिम चरण है. जिसे तारडीह प्रखंड के ककोढा गांव में वितरित किया जायेगा. बाढ़ राहत सामग्री पैकेट में पार्टी की ओर से 5 किलो चावल, एक पैकेट नमक, आधा किलो चना और 1 किलो चूड़ा शामिल है. वहीं, भाकपा माले के नेताओं ने बाढ़ का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम से इसके स्थाई समाधान की मांग की है.
etv bharat
बाढ़ पीड़ित
भाकपा नेताओं ने सरकार से मांग कीजिला सचिव बैजनाथ यादव और वरिष्ठ नेता आरके सहनी ने बताया कि यह राहत सामग्री का तारडीह प्रखंड के ककोढा गांव में वितरण किया जायेगा. क्योंकि कमला नदी का तटबंध इसी ककोढा गांव के ठीक सामने टूटा था. जिसके चलते इस गांव में सबसे ज्यादा क्षति हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत के नाम पर सरकार द्वारा भेजी जा रही राशि से अभी भी सैकड़ों परिवार वंचित हैं. हमलोग सरकार से मांग करते हैं कि बचे हुए बाढ़ पीड़ितों के खाते में जल्द से जल्द राशि को हस्तांतरित करें. वहीं, बाढ़ का जायजा लेने आई केन्द्रीय टीम से आग्रह किया कि स्थाई निदान के लिए प्रोजेक्ट बनाकर केंद्र सरकार को दें. ताकि यहां के लोग इस त्रासदी से मुक्ति पा सकें.
Intro:दरभंगा में भीषण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी ने पूरे बिहार में एक सप्ताह का बाढ़ राहत कोष संग्रह अभियान चलाया था। यह अभियान लगभग सभी जिला में चलाया था, जिसमे भाकपा माले के तीन विधायक ने भी अपने एक माह का वेतन बाढ़ राहत कोष में दिए। भाकपा माले बिहार राज्य कमेटी ने दरभंगा जिला को राहत सामग्री के वितरण के लिए 1 लाख 30 हजार रुपया है। इस राशि से 600 सौ परिवारों के बीच राहत का वितरण किया जायेगा। जिसमें विधवा, विकलांग को प्राथमिकता प्राथमिकता दिया गया है।




Body:वही 30 अगस्त को होने वाले बाढ़ राहत की वितरण के लिए जिला कार्यालय में राहत पैकिंग का कार्य अंतिम चरण है। जिसे तारडीह प्रखंड के ककोढा गांव में वितरण किया जायेगा। बाढ़ राहत समाग्री पैकेट में पार्टी की ओर से 5 किलो चावल एक पैकेट नमक आधा किलो चना और 1 किलो चूरा शामिल है। वही भाकपा माले के नेताओं ने बाढ़ का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम से इसके स्थाई समाधान की मांग की है।




Conclusion:वही मीडिया से बात करते हुए जिला सचिव बैजनाथ यादव व वरिष्ठ नेता आरके सहनी ने बताया कि यह राहत समाग्री तारडीह प्रखंड के ककोढा गांव में वितरण किया जायेगा। क्योकि कमला नदी का तटबंध इसी ककोढा गांव के ठीक सामने टूटा था। जिसके चलते इस गांव में सबसे ज्यादा क्षति हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत के नाम पर सरकार द्वारा भेजी जा रही राशि से अभी भी सैकड़ों परिवार वंचित है। हमलोग सरकार से मांग करते है कि बचे हुए बाढ़ पीड़ितों के खाते में जल्द से जल्द राशि को हस्तांतरित करें। वहीं उन्होंने केंद्र से आये बढ़ का जायजा लेने टीम से आग्रह किया है कि इसको स्थाई निदान के लिए एक प्रोजेक्ट बनाकर केंद्र सरकार के समक्ष दें ताकि यहां के लोग इस त्रासदी से मुक्ति पा सके।

Byte ----------------
आरके सहनी, वरिष्ठ नेता भाकपा माले
बैजनाथ यादव, जिला सचिव भाकपा माले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.