दरभंगा: जिले में भीषण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी ने पूरे बिहार में बाढ़ पीड़ितों को एक सप्ताह का बाढ़ राहत वितरण करने की तैयारी कर रही है. यह अभियान लगभग सभी जिले में चलाया जाएगा. जिसमें भाकपा माले के तीन विधायक ने भी अपने एक माह का वेतन बाढ़ राहत कोष में दिए हैं.
दरभंगा: 6 सौ परिवारों के बीच भाकपा माले करेगी बाढ़ राहत सामग्री का वितरण - केंद्र सरकार
भाकपा माले राज्य कमेटी ने पूरे बिहार में बाढ़ पीड़ितों को एक सप्ताह का बाढ़ राहत वितरण करने की तैयारी की है. यह अभियान लगभग सभी जिले में चलाए जाएंगे.
बाढ़ राहत सामग्री की तैयारी
दरभंगा: जिले में भीषण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी ने पूरे बिहार में बाढ़ पीड़ितों को एक सप्ताह का बाढ़ राहत वितरण करने की तैयारी कर रही है. यह अभियान लगभग सभी जिले में चलाया जाएगा. जिसमें भाकपा माले के तीन विधायक ने भी अपने एक माह का वेतन बाढ़ राहत कोष में दिए हैं.
Intro:दरभंगा में भीषण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी ने पूरे बिहार में एक सप्ताह का बाढ़ राहत कोष संग्रह अभियान चलाया था। यह अभियान लगभग सभी जिला में चलाया था, जिसमे भाकपा माले के तीन विधायक ने भी अपने एक माह का वेतन बाढ़ राहत कोष में दिए। भाकपा माले बिहार राज्य कमेटी ने दरभंगा जिला को राहत सामग्री के वितरण के लिए 1 लाख 30 हजार रुपया है। इस राशि से 600 सौ परिवारों के बीच राहत का वितरण किया जायेगा। जिसमें विधवा, विकलांग को प्राथमिकता प्राथमिकता दिया गया है।
Body:वही 30 अगस्त को होने वाले बाढ़ राहत की वितरण के लिए जिला कार्यालय में राहत पैकिंग का कार्य अंतिम चरण है। जिसे तारडीह प्रखंड के ककोढा गांव में वितरण किया जायेगा। बाढ़ राहत समाग्री पैकेट में पार्टी की ओर से 5 किलो चावल एक पैकेट नमक आधा किलो चना और 1 किलो चूरा शामिल है। वही भाकपा माले के नेताओं ने बाढ़ का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम से इसके स्थाई समाधान की मांग की है।
Conclusion:वही मीडिया से बात करते हुए जिला सचिव बैजनाथ यादव व वरिष्ठ नेता आरके सहनी ने बताया कि यह राहत समाग्री तारडीह प्रखंड के ककोढा गांव में वितरण किया जायेगा। क्योकि कमला नदी का तटबंध इसी ककोढा गांव के ठीक सामने टूटा था। जिसके चलते इस गांव में सबसे ज्यादा क्षति हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत के नाम पर सरकार द्वारा भेजी जा रही राशि से अभी भी सैकड़ों परिवार वंचित है। हमलोग सरकार से मांग करते है कि बचे हुए बाढ़ पीड़ितों के खाते में जल्द से जल्द राशि को हस्तांतरित करें। वहीं उन्होंने केंद्र से आये बढ़ का जायजा लेने टीम से आग्रह किया है कि इसको स्थाई निदान के लिए एक प्रोजेक्ट बनाकर केंद्र सरकार के समक्ष दें ताकि यहां के लोग इस त्रासदी से मुक्ति पा सके।
Byte ----------------
आरके सहनी, वरिष्ठ नेता भाकपा माले
बैजनाथ यादव, जिला सचिव भाकपा माले
Body:वही 30 अगस्त को होने वाले बाढ़ राहत की वितरण के लिए जिला कार्यालय में राहत पैकिंग का कार्य अंतिम चरण है। जिसे तारडीह प्रखंड के ककोढा गांव में वितरण किया जायेगा। बाढ़ राहत समाग्री पैकेट में पार्टी की ओर से 5 किलो चावल एक पैकेट नमक आधा किलो चना और 1 किलो चूरा शामिल है। वही भाकपा माले के नेताओं ने बाढ़ का जायजा लेने पहुंची केंद्रीय टीम से इसके स्थाई समाधान की मांग की है।
Conclusion:वही मीडिया से बात करते हुए जिला सचिव बैजनाथ यादव व वरिष्ठ नेता आरके सहनी ने बताया कि यह राहत समाग्री तारडीह प्रखंड के ककोढा गांव में वितरण किया जायेगा। क्योकि कमला नदी का तटबंध इसी ककोढा गांव के ठीक सामने टूटा था। जिसके चलते इस गांव में सबसे ज्यादा क्षति हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत के नाम पर सरकार द्वारा भेजी जा रही राशि से अभी भी सैकड़ों परिवार वंचित है। हमलोग सरकार से मांग करते है कि बचे हुए बाढ़ पीड़ितों के खाते में जल्द से जल्द राशि को हस्तांतरित करें। वहीं उन्होंने केंद्र से आये बढ़ का जायजा लेने टीम से आग्रह किया है कि इसको स्थाई निदान के लिए एक प्रोजेक्ट बनाकर केंद्र सरकार के समक्ष दें ताकि यहां के लोग इस त्रासदी से मुक्ति पा सके।
Byte ----------------
आरके सहनी, वरिष्ठ नेता भाकपा माले
बैजनाथ यादव, जिला सचिव भाकपा माले