दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि की करीब साढ़े पांच हजार दुर्लभ पांडुलिपियों का संरक्षण किया जाएगा. इसके साथ ही मिथिला स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान की हजारों दुर्लभ पांडुलिपियों को भी संरक्षित किया जाएगा. नवंबर के अंतिम सप्ताह में होने वाले दीक्षांत समारोह में विवि अपनी दुर्लभ पांडुलिपियों का कैटलॉग प्रकाशित करेगा.
कुछ समय पहले हुई थी कैटलॉग बनाने की शुरुआत-VC
संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने बताया कि दुर्लभ पांडुलिपियों का कैटलॉग बनाने की शुरुआत कुछ समय पहले हुई थी. अब वह पूरी होने वाली है. दीक्षांत समारोह में उसे प्रकाशित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान के साथ मिलकर विवि अपने आर्थिक स्रोत से दोनों संस्थानों की दुर्लभ पांडुलिपियों का संरक्षण करेगा.
विवि में मौजूद विभिन्न दुर्लभ ग्रंथ
बता दें कि संस्कृत विवि और मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान में हजारों दुर्लभ पांडुलिपियां हैं. इनमें भोजपत्र और ताड़पत्र पर लिखी विद्यापति, वाचस्पति मिश्र और भरत मुनि के न्याय शास्त्र के दुर्लभ ग्रंथ भी शामिल हैं. कुछ साल पहले इन दोनों संस्थानों से कई दुर्लभ पांडुलिपियां चोरी हो गयी थीं. तब से इन्हें बंद करके रखा गया है. इसकी वजह से ये खराब हो रही हैं. अब विवि की पहल के बाद इनके संरक्षण की उम्मीद जगी है.