ETV Bharat / state

दरभंगा: राज किला नहर पर अवैध रूप से कब्जा, शिकायत के बाद CO ने लगाई रोक

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 10:13 PM IST

सदर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी महेश कुमार सुमन ने बताया कि एक निजी स्कूल के मालिक किले के नहर को अवैध रूप से भरवा कर उस पर निर्माण कार्य करवा रहे थे. जिस पर सीओ ने रोक लगा दिया है.

अवैध रूप से भरा जा रहा राज किला का नहर

दरभंगा: जिले में प्रशासन की उदासीनता के कारण भू-माफियाओं का हौसला बुलंद है. शहर के सार्वजनिक तालाबों और अन्य जलाशयों को अवैध रूप से भर कर उन पर कब्जा किया जा रहा है. ताजा मामला दरभंगा जिले के राज किले नहर का है. जहां निजी स्कूल के मालिक नहर को भरकर उस पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. जिस पर आम लोगों ने विरोध किया, तो जिला प्रशासन और पुलिस ने पहुंचकर कार्य पर रोक लगा दिया है.

सीओ से की थी शिकायत
स्थानीय निवासी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि वह लोग एक संगठन बनाकर साल 2017 से ही तालाबों और जलाशयों पर अवैध कब्जे को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जहां भी मौका मिलता है, वहां भू-माफिया कब्जा कर लेते है. इस मामले पर उनलोगों ने अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. साथ ही बताया कि राज किला नहर को भरने की शिकायत उन्होंने सीओ से की थी. सीओ ने शिकायत पर नहर को भरने पर रोक लगा दी है.

राज किला का नहर भरने पर सीओ ने लगाई रोक

स्कूल के मालिक करवा रहे थे निर्माण कार्य
सदर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी महेश कुमार सुमन ने बताया कि सरकार की जल जीवन हरियाली योजना के तहत हर तरह के जलाशय को भरने पर रोक है. साथ ही बताया कि एक निजी स्कूल के मालिक किले की नहर को अवैध रूप से भरवा कर उस पर निर्माण कार्य करवा रहे थे. जिस पर रोक लगा दी गई है.

darbhanga
अवैध रूप से भरा जा रहा राज किला का नहर

सीओ ने लगाई रोक
एएसआई धनंजय कुमार तिवारी ने बताया कि थानाध्यक्ष ने उन्हें स्पॉट पर भेजा था. जहां पता चला कि नहर को भरने का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि काफी हद तक इसे भर भी दिया गया था. साथ ही सदर सीओ ने कार्य को रोकने का आदेश दिया था. जिसके बाद नहर को भरने पर रोक लगा दिया गया है.

दरभंगा: जिले में प्रशासन की उदासीनता के कारण भू-माफियाओं का हौसला बुलंद है. शहर के सार्वजनिक तालाबों और अन्य जलाशयों को अवैध रूप से भर कर उन पर कब्जा किया जा रहा है. ताजा मामला दरभंगा जिले के राज किले नहर का है. जहां निजी स्कूल के मालिक नहर को भरकर उस पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. जिस पर आम लोगों ने विरोध किया, तो जिला प्रशासन और पुलिस ने पहुंचकर कार्य पर रोक लगा दिया है.

सीओ से की थी शिकायत
स्थानीय निवासी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि वह लोग एक संगठन बनाकर साल 2017 से ही तालाबों और जलाशयों पर अवैध कब्जे को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जहां भी मौका मिलता है, वहां भू-माफिया कब्जा कर लेते है. इस मामले पर उनलोगों ने अधिकारियों से कई बार शिकायत भी की. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. साथ ही बताया कि राज किला नहर को भरने की शिकायत उन्होंने सीओ से की थी. सीओ ने शिकायत पर नहर को भरने पर रोक लगा दी है.

राज किला का नहर भरने पर सीओ ने लगाई रोक

स्कूल के मालिक करवा रहे थे निर्माण कार्य
सदर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी महेश कुमार सुमन ने बताया कि सरकार की जल जीवन हरियाली योजना के तहत हर तरह के जलाशय को भरने पर रोक है. साथ ही बताया कि एक निजी स्कूल के मालिक किले की नहर को अवैध रूप से भरवा कर उस पर निर्माण कार्य करवा रहे थे. जिस पर रोक लगा दी गई है.

darbhanga
अवैध रूप से भरा जा रहा राज किला का नहर

सीओ ने लगाई रोक
एएसआई धनंजय कुमार तिवारी ने बताया कि थानाध्यक्ष ने उन्हें स्पॉट पर भेजा था. जहां पता चला कि नहर को भरने का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि काफी हद तक इसे भर भी दिया गया था. साथ ही सदर सीओ ने कार्य को रोकने का आदेश दिया था. जिसके बाद नहर को भरने पर रोक लगा दिया गया है.

Intro:दरभंगा। प्रशासन की उदासीनता से भू-माफियाओं का हौसला बुलंद है। शहर के सार्वजनिक तालाबों और अन्य जलाशयों को अवैध रूप से भर कर उन पर कब्ज़ा करने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। ताज़ा मामला दरभंगा राजकिले की नहर को भर कर उस पर अवैध कब्जे की कोशिश का सामने आया है। आम लोगों के विरोध के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने वहां पहुंच कर नहर को भरने पर रोक लगा दी है।


Body:स्थानीय हरेंद्र चौधरी ने बताया कि वे लोग संगठन बनाकर वर्ष 2017 से ही तालाबों और जलाशयों पर अवैध कब्जे को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उन लोगों ने अधिकारियों से कई बार शिकायत की है। लेकिन भू-माफिया जहां भी मौका मिलता है वहां बाज़ नहीं आते। अभी राजकिला की नहर को भरा जा रहा था। उनकी शिकायत पर सीओ ने इस पर रोक लगाई है।


Conclusion: सदर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी महेश कुमार सुमन ने बताया कि सरकार की जल जीवन हरियाली योजना के तहत हर तरह के जलाशय को भरने पर रोक है। यहां एक निजी स्कूल के मालिक किले की नहर को अवैध रूप से भरवा कर उस पर निर्माण कार्य करवा रहे थे। सीओ के आदेश पर उन्हें नहर भरने से रोक दिया गया है।

विवि थाना के एएसआई धनंजय कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें थानाध्यक्ष ने स्पॉट पर भेजा था। यहां आने पर पता चला कि नहर को भरने का काम चल रहा है। काफी हद तक इसे भर दिया गया है। उन्हें सदर सीओ ने काम रोकने का आदेश दिया है। उसके बाद नहर को भरने पर रोक लगा दी गयी है।

बाइट 1- हरेंद्र चौधरी, स्थानीय.
बाइट 2- महेश कुमार सुमन, राजस्व कर्मचारी, सदर.
बाइट 3- धनंजय कुमार तिवारी, एएसआई, विवि थाना.

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.