दरभंगाः राजभवन पटना की जांच टीम शुक्रवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि पहुंची. वहां करोड़ों की अनियमितताओं समेत गलत ढंग से नियुक्ति और प्रोन्नति के मामलों की जांच की. टीम में राजभवन के अतिरिक्त सचिव विजय कुमार, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के विशेष सचिव एस.सी झा और राजभवन के लॉ ऑफिसर आर.वी.एस परमार शामिल थे.
राजभवन पटना की जांच टीम पहुंची संस्कृत विवि
जांच टीम विवि जाने के बजाए कुलपति के आवास पर पहुंच गई. उसी परिसर में स्थित गेस्ट हाउस के बंद कमरे में कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा, प्रति कुलपति प्रो. चंदेश्वर प्रसाद सिंह और शिकायतकर्ता पंकज कुमार को बुलाकर बारी-बारी से पूछताछ की. जांच टीम ने मामलों से संबंधित फाइलों को भी मंगवा कर उन्हें खंगाला. हालांकि जांच टीम के सदस्यों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी तरह की जानकारी नहीं दी.
मामलों से संबंधित फाइलों को खंगाला
शिकायतकर्ता छात्र पंकज कुमार ने कहा कि विवि में करोड़ों की राशि की अनियमितता हुई है. डाटा सेंटर में अवैध भुगतान किया गया है. कर्मियों को अवैध ढंग से प्रोमोशन देकर बिना राज्यादेश के भुगतान किया गया. शिकायतकर्ता ने बताया कि ऐसे 15 बिंदुओं पर राजभवन, मुख्यमंत्री और बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में करीब डेढ़ साल पहले शिकायत की थी. इसके अलावा पटना हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की है. इसी की जांच के लिए राजभवन की ओर से गठित 3 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को विवि पहुंचकर जांच की है.