ETV Bharat / state

संस्कृत विवि पहुंची राजभवन पटना की जांच टीम, करोड़ों की गड़बड़ी की हुई जांच

जांच टीम विवि जाने के बजाए कुलपति के आवास पर पहुंच गई. उसी परिसर में स्थित गेस्ट हाउस के बंद कमरे में कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा, प्रति कुलपति प्रो. चंदेश्वर प्रसाद सिंह और शिकायतकर्ता पंकज कुमार को बुलाकर बारी-बारी से पूछताछ की.

sanskrit university
sanskrit university
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 5:24 PM IST

दरभंगाः राजभवन पटना की जांच टीम शुक्रवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि पहुंची. वहां करोड़ों की अनियमितताओं समेत गलत ढंग से नियुक्ति और प्रोन्नति के मामलों की जांच की. टीम में राजभवन के अतिरिक्त सचिव विजय कुमार, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के विशेष सचिव एस.सी झा और राजभवन के लॉ ऑफिसर आर.वी.एस परमार शामिल थे.

राजभवन पटना की जांच टीम पहुंची संस्कृत विवि
जांच टीम विवि जाने के बजाए कुलपति के आवास पर पहुंच गई. उसी परिसर में स्थित गेस्ट हाउस के बंद कमरे में कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा, प्रति कुलपति प्रो. चंदेश्वर प्रसाद सिंह और शिकायतकर्ता पंकज कुमार को बुलाकर बारी-बारी से पूछताछ की. जांच टीम ने मामलों से संबंधित फाइलों को भी मंगवा कर उन्हें खंगाला. हालांकि जांच टीम के सदस्यों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी तरह की जानकारी नहीं दी.

sanskrit university
जांच करने आए अधिकारी

मामलों से संबंधित फाइलों को खंगाला
शिकायतकर्ता छात्र पंकज कुमार ने कहा कि विवि में करोड़ों की राशि की अनियमितता हुई है. डाटा सेंटर में अवैध भुगतान किया गया है. कर्मियों को अवैध ढंग से प्रोमोशन देकर बिना राज्यादेश के भुगतान किया गया. शिकायतकर्ता ने बताया कि ऐसे 15 बिंदुओं पर राजभवन, मुख्यमंत्री और बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में करीब डेढ़ साल पहले शिकायत की थी. इसके अलावा पटना हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की है. इसी की जांच के लिए राजभवन की ओर से गठित 3 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को विवि पहुंचकर जांच की है.

देखें पूरी रिपोर्ट
जांच टीम ने नहीं दी कोई जानकारीजांच टीम के सामने उपस्थित रहे प्रति कुलपति प्रो. चंदेश्वर प्रसाद सिंह से जब पत्रकारों ने मामले की जानकारी मांगी तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. बस इतना कहा कि राजभवन की टीम आई है तो उसका सहयोग विवि कर रहा है. कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने कहा कि वे जांच टीम के सामने उपस्थित हुए थे. जिन बिंदुओं पर जवाब मांगा गया था. उन्हें पहले ही अपना जवाब लिख कर दे दिया था.

दरभंगाः राजभवन पटना की जांच टीम शुक्रवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि पहुंची. वहां करोड़ों की अनियमितताओं समेत गलत ढंग से नियुक्ति और प्रोन्नति के मामलों की जांच की. टीम में राजभवन के अतिरिक्त सचिव विजय कुमार, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के विशेष सचिव एस.सी झा और राजभवन के लॉ ऑफिसर आर.वी.एस परमार शामिल थे.

राजभवन पटना की जांच टीम पहुंची संस्कृत विवि
जांच टीम विवि जाने के बजाए कुलपति के आवास पर पहुंच गई. उसी परिसर में स्थित गेस्ट हाउस के बंद कमरे में कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा, प्रति कुलपति प्रो. चंदेश्वर प्रसाद सिंह और शिकायतकर्ता पंकज कुमार को बुलाकर बारी-बारी से पूछताछ की. जांच टीम ने मामलों से संबंधित फाइलों को भी मंगवा कर उन्हें खंगाला. हालांकि जांच टीम के सदस्यों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी तरह की जानकारी नहीं दी.

sanskrit university
जांच करने आए अधिकारी

मामलों से संबंधित फाइलों को खंगाला
शिकायतकर्ता छात्र पंकज कुमार ने कहा कि विवि में करोड़ों की राशि की अनियमितता हुई है. डाटा सेंटर में अवैध भुगतान किया गया है. कर्मियों को अवैध ढंग से प्रोमोशन देकर बिना राज्यादेश के भुगतान किया गया. शिकायतकर्ता ने बताया कि ऐसे 15 बिंदुओं पर राजभवन, मुख्यमंत्री और बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में करीब डेढ़ साल पहले शिकायत की थी. इसके अलावा पटना हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की है. इसी की जांच के लिए राजभवन की ओर से गठित 3 सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को विवि पहुंचकर जांच की है.

देखें पूरी रिपोर्ट
जांच टीम ने नहीं दी कोई जानकारीजांच टीम के सामने उपस्थित रहे प्रति कुलपति प्रो. चंदेश्वर प्रसाद सिंह से जब पत्रकारों ने मामले की जानकारी मांगी तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. बस इतना कहा कि राजभवन की टीम आई है तो उसका सहयोग विवि कर रहा है. कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने कहा कि वे जांच टीम के सामने उपस्थित हुए थे. जिन बिंदुओं पर जवाब मांगा गया था. उन्हें पहले ही अपना जवाब लिख कर दे दिया था.
Intro:दरभंगा। राजभवन पटना से पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि में करोड़ों की अनियमितताओं समेत गलत ढंग से नियुक्ति और प्रोन्नति के मामलों की जांच की। टीम के पहुंचने से विवि में हड़कंप मच गया। टीम में राजभवन के अतिरिक्त सचिव विजय कुमार, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के विशेष सचिव एस.सी झा और राजभवन के लॉ ऑफिसर आर.वी.एस परमार शामिल थे। जांच टीम विवि जाने के बजाए कुलपति के आवास पर पहुंच गई और उसी परिसर में स्थित गेस्ट हाउस के बंद कमरे में कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा, प्रति कुलपति प्रो. चंदेश्वर प्रसाद सिंह और शिकायतकर्ता पंकज कुमार को बुलाकर बारी-बारी से उनसे पूछताछ की। जांच टीम ने मामलों से संबंधित फाइलों को भी मंगवा कर उन्हें खंगाला। हालांकि जांच टीम के सदस्यों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी तरह की जानकारी नहीं दी।

Body:शिकायतकर्ता छात्र पंकज कुमार ने कहा कि विवि में करोड़ों की राशि की अनियमितता हुई है। उन्होंने कहा कि डाटा सेंटर में अवैध भुगतान किया गया। कर्मियों को अवैध ढंग से प्रोमोशन देकर बिना राज्यादेश के भुगतान किया गया। वित्त सहित कॉलेजों में हो रही बहाली में विधान पार्षद डॉ दिलीप चौधरी को 12 कॉलेजों में नियुक्ति समिति में शामिल किया गया है। उन्होंने ऐसे 15 बिंदुओं पर राजभवन, मुख्यमंत्री और बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में करीब डेढ़ साल पहले शिकायत की थी। इसके अलावा उन्होने पटना हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की है। इसी की जांच के लिए राजभवन की ओर से गठित तीन सदस्यीय ने आज विवि पहुंचकर जांच की है। Conclusion:जांच टीम के सामने उपस्थित रहे प्रति कुलपति प्रो. चंदेश्वर प्रसाद सिंह से जब पत्रकारों ने मामले की जानकारी मांगी तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने बस इतना कहा कि राजभवन की टीम आई है तो उसका सहयोग विवि कर रहा है।

उधर, कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने कहा कि वे जांच टीम के सामने उपस्थित हुए थे। जिन बिंदुओं पर उनसे जवाब मांगा गया था उन्होंने पहले ही अपना जवाब लिख कर दे दिया था। टीम के सामने भी उन्होंने यही बात कही है। इससे ज्यादा वे मीडिया को कुछ भी नहीं बता सकते हैं।

बाइट 1- पंकज कुमार, शिकायतकर्ता छात्र.
बाइट 2- प्रो. चंदेश्वर प्रसाद सिंह, प्रति कुलपति, केएसडीएसयू.
बाइट 3- प्रो. सर्व नारायण झा, कुलपति, केएसडीएसयू.

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.