दरभंगा: एक तरफ कोरोना महामारी की वजह से किसानों और मजदूरों की रोजी-रोटी पर बड़ा संकट है. वहीं, दूसरी तरफ आए दिन हो रही अगलगी की घटनाओं ने उनकी कमर तोड़ कर रख दी है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर का है. जहां आग लगने से दो किसानों की एक बीघा से ज्यादा की फसल जल कर नष्ट हो गई.
किसानों का 'गरीबी में आटा गीला'
पीड़ित किसान मो. फजले ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि आग कैसे लगी. जब आग की लपटों ने फैल कर पूरे खेत को जकड़ लिया तब उन्हें जानकारी हुई. लोग भागे-भागे आए और बोरिंग चला कर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी दौरान अग्निशमन केंद्र को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग और अग्निशमन की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस आग में उनकी डेढ़ बीघा और उनके पड़ोसी की आठ कट्ठे की फसल पूरी तरह जल कर राख हो गई. इसमें करीब 50 हजार के नुकसान की आशंका है.
बच गए दूसरे के खेत
वहीं, दमकल कर्मी संतोष कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या नौ से उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी. उसके बाद वे लोग दो गाड़ियां ले कर पहुंचे. अग्निकांड में खलिहान में काट कर रखी गई फसल की पूरी तरह जल गई है. लेकिन आसपास खेतों में लगी फसल को बचा लिया गया है.