दरभंगाः जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव में नवभारत युवा विकास संगठन के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है. इसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए है. दरअसल सड़क मरम्मत की मांग को लेकर संगठन की ओर से सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा था. जाम हटाने आई पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया.
वर्षों से हो रहा है प्रदर्शन
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नवभारत युवा विकास संगठन के अध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि सिसौनी सड़क बिरौल को दरभंगा से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है. सड़क मरम्मत की मांग को लेकर कई साल से आंदोलन किया जा रहा है. बावजूद इसके अभी तक मरम्मत का काम नहीं किया गया. सड़कों पर जगह-जगह गढ्ढे बन गए हैं, जो अक्सर हादसे का कारण बनते रहते हैं.
दर्जनभर आंदोलनकारी गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने आंदोलनकारी संगठन के अध्यक्ष समेत दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, पथराव में घायल एसआई किशोर कुणाल झा और चौकीदार को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है.