ETV Bharat / state

दरभंगा महाराज के नाम पर एयरपोर्ट का नामकरण की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 9:14 PM IST

दरभंगा एयरपोर्ट के नामकरण का विवाद गहराता जा रहा है. जिसको लेकर जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर दरभंगा महाराज के नाम पर एयरपोर्ट का नामकरण किए जाने की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया.

Darbhanga Airport Nomenclature
Darbhanga Airport Nomenclature

दरभंगा: एयरपोर्ट के शिलान्यास के समय ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विद्यापति के नाम से एयरपोर्ट का नाम होने की घोषणा की थी. जिसके बाद दरभंगा के भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर भी विद्यापति के नाम से एयरपोर्ट के नामकरण की मांग लगातार उठाते रहे हैं. जिसके बाद से इसका नामकरण दरभंगा महाराज के नाम पर किये जाने की मांग जोर पकड़ता जा रहा है. विभिन्न संगठनों और विपक्षी दलों के साथ अब सत्ताधारी भाजपा के नेता भी इस मांग को उठाते नजर आने लगे हैं.

एयरपोर्ट का नामांकन की मांग
दरअसल, सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर दरभंगा महाराज के नाम पर एयरपोर्ट का नामकरण किए जाने की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया. जिसमें अपने ही सरकार की घोषणा और अपने ही पार्टी के सांसद की मांग के उलट इस धरने में पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष सह वर्तमान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज इस धरने की अगुआई करते दिखे. इस दौरान उन्होंने दरभंगा महाराज द्वारा एयरपोर्ट के लिए जमीन दिये जाने और उनकी कीर्ति का हवाला देते हुए एयरपोर्ट का नामकरण किये जाने की मांग को जोर दिया.

देखें वीडियो

दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण
'आम लोगों की भी यही इच्छा है कि दरभंगा महराज के नाम पर ही दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण किया जाय. आज के इस धरने में लोग बिना बुलाये आये हैं. सरकार को आम जनमानस की भावना का ख्याल रखते हुए दरभंगा के महाराज कामेश्वर सिंह के नाम पर दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण करना चहिए.'- डॉ. नीलम भारद्वाज, सदस्य, वर्तमान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति

एकदिवसीय धरना
एकदिवसीय धरना

धरनार्थियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
वही, आंदोलनकारियों का कहना था कि यदि दरभंगा महराज के नाम पर एयरपोर्ट नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो न्यायालय की शरण भी ली जाएगी. वहीं, धरनार्थियों ने इसको लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा.

दरभंगा: एयरपोर्ट के शिलान्यास के समय ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विद्यापति के नाम से एयरपोर्ट का नाम होने की घोषणा की थी. जिसके बाद दरभंगा के भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर भी विद्यापति के नाम से एयरपोर्ट के नामकरण की मांग लगातार उठाते रहे हैं. जिसके बाद से इसका नामकरण दरभंगा महाराज के नाम पर किये जाने की मांग जोर पकड़ता जा रहा है. विभिन्न संगठनों और विपक्षी दलों के साथ अब सत्ताधारी भाजपा के नेता भी इस मांग को उठाते नजर आने लगे हैं.

एयरपोर्ट का नामांकन की मांग
दरअसल, सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर दरभंगा महाराज के नाम पर एयरपोर्ट का नामकरण किए जाने की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया. जिसमें अपने ही सरकार की घोषणा और अपने ही पार्टी के सांसद की मांग के उलट इस धरने में पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष सह वर्तमान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज इस धरने की अगुआई करते दिखे. इस दौरान उन्होंने दरभंगा महाराज द्वारा एयरपोर्ट के लिए जमीन दिये जाने और उनकी कीर्ति का हवाला देते हुए एयरपोर्ट का नामकरण किये जाने की मांग को जोर दिया.

देखें वीडियो

दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण
'आम लोगों की भी यही इच्छा है कि दरभंगा महराज के नाम पर ही दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण किया जाय. आज के इस धरने में लोग बिना बुलाये आये हैं. सरकार को आम जनमानस की भावना का ख्याल रखते हुए दरभंगा के महाराज कामेश्वर सिंह के नाम पर दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण करना चहिए.'- डॉ. नीलम भारद्वाज, सदस्य, वर्तमान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति

एकदिवसीय धरना
एकदिवसीय धरना

धरनार्थियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
वही, आंदोलनकारियों का कहना था कि यदि दरभंगा महराज के नाम पर एयरपोर्ट नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो न्यायालय की शरण भी ली जाएगी. वहीं, धरनार्थियों ने इसको लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.