दरभंगा: अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की दरभंगा इकाई की ओर से 'प्रेस की स्वतंत्रता का मूल्यांकन' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने दुनिया भर में प्रेस की आजादी पर हो रहे हमले पर चिंता व्यक्त की.
सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं पत्रकार
बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष अमरेश्वरी चरण सिन्हा ने कहा कि यूनियन हमेशा से प्रेस की आजादी के लिए संघर्ष करता रहा है. आज सबसे ज्यादा असुरक्षित पत्रकार ही हैं. वे समाज के प्रति दायित्व का निर्वहन करने में कठिनाई महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि इन कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने आप को मौत के हवाले करके भी वे अपना दायित्व निभा रहे हैं.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-02-international-press-freedom-day-pkg-7203718_03052020195222_0305f_02610_996.jpg)
सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग
अमरेश्वरी चरण सिन्हा ने सरकार और समाज से पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. इस संगोष्ठी में यूनियन के महासचिव शशि मोहन 'भारद्वाज', सचिव मुकेश कुमार और कोषाध्यक्ष विशाल कुमार ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य मो. फिरदौस अली, सदस्य सुनील मिश्रा और मनोज कुमार भी मौजूद रहे.