दरभंगा: जिले के राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान (राजकीय आयुर्वेद कॉलेज) का प्रो. राजेश्वर दुबे को नया प्रधानाचार्य बनाया गया है. उन्होंने प्रो. मधुसूदन द्विवेदी की जगह ली है, जो गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए.
'उनकी सबसे पहली प्राथमिकता राजकीय राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में वर्षों से बंद पड़ी पढ़ाई को फिर से शुरू कराना है. वहीं, 2021 में यहां से नए सत्र में नामांकन और पढ़ाई की व्यवस्था फिर से शुरू करने की कोशिश करेंगे. वहीं, दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने भी इस प्रयास में सहायता देने का आश्वासन दिया है.'- प्रो. राजेश्वर दुबे, नए प्रधानाचार्य
यहीं नियुक्त, यहीं से सेवानिवृत्त
'42 साल पहले इसी कॉलेज में नियुक्त हुए थे और यहीं से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. यह मेरे लिए बेहद भावपूर्ण क्षण है. अपने डेढ़ साल के प्रधानाचार्य के कार्यकाल में कॉलेज की व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किय. मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में इस कॉलेज का और भी विकास होगा.'- प्रो. मधुसूदन द्विवेदी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य
शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई
वहीं, सेवानिवृत्ति के अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों और कर्मियों ने प्रो. मधुसूदन द्विवेदी को भावभीनी विदाई दी और उनके कार्यकाल को याद किया. शिक्षकों और कर्मियों ने प्रो. द्विवेदी के की सुखद भविष्य की कामना की.