दरभंगाः उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इन दिनों निजी एंबुलेंस का बोलबाला हो गया है. जिससे यहां पर आने वाले मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. निजी एंबुलेंस संचालकों की मनमानी का आलम यह है कि गाड़ी इमरजेंसी, मेडिसिन, ओपीडी, गायनिक और शिशु वार्ड के सामने मरीजों को बैठाने के लिए जहां-तहां खड़े रहकर इंतजार करते रहते हैं. जिसके कारण हमेशा यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं अस्पताल के 'जिम्मेदारों' का कहना है कि इन पर कार्रवाई की जाएगी.
''अस्पताल में एंबुलेस खड़ी करने की जगह नहीं है. जिसके कारण हम जहां भी जगह मिलती है एंबुलेस खड़ी करते हैं''-बिक्रम चौधरी, एंबुलेंस संचालक
इसे भी पढेंः सहायता राशि न मिलने से दर-दर भटकने को मजबूर बाढ़ पीड़ित
प्रशासन को लिखा पत्र
डीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. बालेश्वर सागर से बात की गई तो उन्होंने माना कि अस्पताल परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस और अन्य वाहन लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि अवैध पार्किंग को लेकर एक साल पूर्व जिला प्रशासन से शिकायत की गई थी. जिसके बाद अवैध पार्किंग स्थल को मुक्त करा दिया गया था. लेकिन धीरे-धीरे लोग फिर से यहां पर अपना डेरा बना लिया है. इस समस्या को लेकर फिर से एसएसपी और स्थानीय थाना को पत्र लिखा गया है.