दरभंगा: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत बुधवार को जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहे आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया. वहां भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना और व्यवस्था के बारे में भी पूछा. उसके बाद प्रधान सचिव ने जिला स्कूल के परीक्षा भवन बने सौ बेडों वाला कोविड केयर सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया.
डीएमसीएच की व्यवस्था से संतुष्ट नहीं- प्रधान सचिव
इस मौके पर प्रत्यय अमृत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार की कोशिश है कि राज्य के अंदर जितने भी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल हैं, उनमें बेहतर सुविधा हो. उन्होंने कहा कि डीएमसीएच की व्यवस्था से वे संतुष्ट नहीं हैं. वहां के हालात और परिस्थिति को देखते हुए कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
'तीन दिनों में दुरुस्त करें व्यवस्था'
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि तीन दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएमसीएच के प्राचार्य और प्रभारी अधीक्षक को कुछ निर्देश दिया था. ताकि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि व्यवस्था में कमी है. जिसे सुधारने के लिए तीन दिनों का समय दिया गया है.