दरभंगा : हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र में बोरिया पावर सब स्टेशन से विद्युत की आपूर्ति बाधित हो गई है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बिजली ठप होने के वजह से किसी से संपर्क कर पाना भी बहुत मुश्किल हो गया है. क्योंकि सारे मोबाइल बंद पड़े हुए हैं.
दरअसल, चक्रवाती तूफान यास की वजह से बारिश और तूफान कम होने का नाम भी नहीं ले रहा है. थोड़ी कम होती तो मोबाइल चार्ज करने का व्यवस्था भी किया जा सकता था. ऐसे में जिन लोगों के पास इन्वर्टर लगा है. उसके यहां किसी तरह मोबाइल चार्ज किया जा रहा है. यास नामक चक्रवाती तूफान के कारण पोअरिया पावर हाउस से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति लगातार लगभग 24 घंटे से भी ऊपर से ठप्प है. आगे भी करीब 24 घंटे तक बाधित रहने के कयास लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: यास तूफान ने लोगों की बढ़ाई मुश्किल, बारिश से शहर में मिटा सड़क और नाले में फर्क
बिजली गुल होने से पूरा इलाका ब्लैक आउट में है. एक तो तेज हवा के साथ लगातार बारिश हो रही है ऊपर से ब्लैक आउट के कारण चारों तरफ घना अंधेरा है. इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि अभी 33 हजार केवीए विद्युत संचरण लाईन की खराबी दूर की जा रही है. इसके बाद 11 हजार केवीए ट्रांसमिशन लाईन का पेट्रोलिंग कर देर रात तक विद्यूत आपूर्ति सामान्य रुप से बहाल कर दी जाएगी.