दरभंगाः जम्मू-कश्मीर के लिये डाक की कोई बुकिंग नहीं हो रही है. लोगों को डाकघरों से निराश होकर लौटना पड़ रहा है. दरभंगा के प्रधान डाकघर में यह नजारा देखने को मिल रहा है. भारत सरकार के आदेश पर डाक विभाग ने जम्मू-कश्मीर के लिये डाक सेवा को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया है. इसकी वजह से वहां के लिए किसी तरह की बुकिंग नहीं हो रही है.
सरकार के इस फैसले से निराशा
दरभंगा प्रधान डाकघर से जम्मू-कश्मीर के लिये स्पीड पोस्ट से राखी भेजने आये आशीष कुमार ने बताया कि कर्मचारी ने उनका पैकेट लौटा दिया. उन्हें बताया गया कि जम्मू-कश्मीर के लिए कोई बुकिंग नहीं होगी. उन्होंने कहा कि राखी का त्योहार भाई-बहन के लिये बहुत अहम होता है. जम्मू-कश्मीर में पहले से ही इंटरनेट, मोबाइल और लैंडलाइन टेलीफोन सेवा बंद है और अब डाक सेवा भी बंद कर दी गई है. सरकार के इस फैसले से उन्हें बहुत निराशा हुई है.
अगले आदेश तक बुकिंग नहीं- पोस्टमास्टर
वहीं, दरभंगा प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर गंगा नारायण मल्लिक ने बताया कि उनके पास विभाग की ओर से आदेश आया है कि अगले आदेश तक जम्मू-कश्मीर के लिये डाक की बुकिंग स्वीकार नहीं करनी है और वे इस आदेश का पालन कर रहे हैं.