दरभंगा: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है. लोगों से घरों में रहने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन, लॉकडाउन के कारण लोगों का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों के सामने खाने-पीने का संकट आ गया है.
लॉकडाउन के कराण लोगों की मदद करने के लिए सरकार ने सभी राशनकार्ड धारियों को नियमित अनाज के अलावा अतिरिक्त अनाज देने की घोषणा की है. साथ ही जरूरतमंदों को 1 हजार रुपये देने की घोषणा की है. लेकिन, जिले के जरूरतमंदों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इस वजह से दैनिक मजदूरों को जीवन यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
'नहीं मिल रही सरकरी मदद'
बता दें कि हनुमाननगर प्रखंड के मह्नोली गांव के निवासी सतीश पासवान लॉकडाउन से पहले गाड़ी चलाते थे. लेकिन, लॉकडाउन के कारण उसकी परेशानी बढ़ गई है. सतीश ने बताया कि जब से लॉकडाउन है, तब से उसे रोजगार नहीं मिल रहा है. जिस कारण से वो और उसका परिवार भूखे रहने को विवश है. सरकार की ओर से भी अभी तक किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है. घर में तीन छोटे-छोटे बच्चे समेत कुल 5 सदस्य हैं. ऐसे में सब का भरण पोषण करना काफी महंगा पड़ रहा है.