दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिला अंतर्गत कुशेश्वरस्थान विधानसभा के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को होगा. उपचुनाव (By-Election in Kusheshwarsthan) की घोषणा होने के साथ ही इलाके में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता क्षेत्र में सक्रिय हो गये हैं. यह सीट जदयू विधायक शशिभूषण हजारी के निधन की वजह से खाली हुई है.
इन्हें भी पढ़ें..राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता को किया नमन, कहा- बापू के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है
शुक्रवार को दिल्ली से आए कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने जहां बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की थी, तो वहीं भाजपा ने पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंदिर के शिव गंगा घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया.
ज्ञात हो कि चुनाव की घोषणा होने के साथ ही छोटे-बड़े सभी दलों के नेता और संभावित प्रत्याशी बाबा का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. गंगा आरती में दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद और केवटी विधायक मुरारी मोहन झा समेत भाजपा के कई पदाधिकारी शामिल हुए.
इन्हें भी पढ़ें.. 24 घंटे की बारिश ने बिगाड़ी मुजफ्फरपुर की सूरत, जलजमाव से पानी में डूबे कई इलाके
वहीं गंगा आरती के दौरान दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के विश्वकर्मा हैं. उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में 20 दिनों तक चलने वाले सेवा समर्पण कार्यक्रम के तहत कुशेश्वरस्थान मंदिर में शिव गंगा घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि इसके माध्यम से वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरे देश की जनता के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना कर रहे हैं.