दरभंगाः बिहार के दरभंगा जिले में एक गांव के गड्ढे से दो दिनों के भीतर 2 लड़कियों का शव मिला (Police Started Investigation In Dual Murder Case) है. एक का शव मंगलवार को दूसरे का शव बुधवार को मिला है. दोनों का शव गांव के ईंट भट्ठे के निकट पानी से भरे गड्ढे से मिला है. दोनों लड़कियां 15 जनवरी को गांव के खेत में घास काटने के लिए गई थी. उसी दिन से दोनों लापता थी. मामले में दोनों के परिजनों की ओर से थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. मामला जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पुरखोपट्टी गांव का है. मामले की गंभीरता को देखते हुए दरभंगा के प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार प्रसाद ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है, जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- फर्जीवाड़ा..! तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की फेक डिग्री पर कनाडा में मिली नौकरी, जांच में धराया
दो दिनों में दो लड़कियों का शव मिलने से इलाके में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मामले में शक के आधार पर पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताते चलें कि 15 जनवरी 2021 को पुरखोपट्टी गांव के जोगिंदर यादव की नाबालिग पुत्री विभा कुमारी और प्रदीप यादव की पुत्री गुणवंती कुमारी एक साथ घास काटने गयी थी. दिन के करीब एक बजे निकलने के बाद शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन दोनों का कुछ भी पता नहीं चला. थकहार कर परिजनों ने अगले दिन अपहरण की आशंका जताते हुए थाना को सूचना दी.
इसी बीच मंगलवार को ईंट भट्ठे के निकट पानी से भरे गड्ढे से विभा की लाश मिली थी. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी गुणवंती के बारे में किसी प्रकार का कोई पता नही चल सका. इसके बाद ग्रामीणों के बीच आशंकाओं का दौर शुरू हो गया था. वहीं बुधवार को गुणवंती की लाश भी उसी गड्ढे से मिली.
ये भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी की समीक्षा की मांग तेज, HAM ने कहा- गुजरात मॉडल की तर्ज पर लागू हो कानून
प्रेमजीवर पंचायत के मुखिया जीशान फारूकी ने बताया कि शव की स्थिति को देखकर लगता है कि दोनों की हत्या की गई है. हम लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन किया जाए और दोषियों को सजा मिले.
दरभंगा के प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने कहा कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पुरखोपट्टी गांव में दो दिन में दो युवती का शव मिला है. दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी के साथ आईटी सेल काम कर रहा है. जल्द मामले का उद्भेन किया जायेगा.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP