ETV Bharat / state

दरभंगा: तीन अलग-अलग जगहों से केवटी पुलिस ने कारोबारी सहित विदेशी शराब किया बरामद - police recovered liquor

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने केवटी थाना क्षेत्र के पोस्तापुर गांव, क्यामचक गांव और धुरिया गांव से विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि शराब ग्रामीण सड़क पर किसी अज्ञात गाड़ी से उतार कर रखा गया था.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 5:20 PM IST

दरभंगा(केवटी): जिले में केवटी पुलिस लगातार शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस बीती रात तीन अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ने में सफल रही. दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने केवटी थाना क्षेत्र के पोस्तापुर गांव, क्यामचक गांव और धुरिया गांव से विदेशी शराब 375 एमएल के 422 बोतल कुल 158.250 लीटर बरामद किया है.

पहला मामला
थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि शराब पोस्तापुर गांव के ग्रामीण सड़क पर किसी अज्ञात गाड़ी से उतार कर रखा गया था. शराब की निगरानी करते विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रुहेलागंज, कादिराबाद निवासी राजकुमार महतो पिता लक्ष्मी महतो और सुमित कुमार पिता अरुण राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में केवटी थाना क्षेत्र के 126/20 दर्ज किया गया है.

दूसरा मामला
थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि क्यामचक गांव के एक आम बगीचा से 750 एमएल का 15 बोतल, 375 एमएल का 87 बोतल कुल 43 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. शराब की निगरानी करते हुए रहिका थाना क्षेत्र के इजरा मधुबनी निवासी सुनील पासवान पिता गणेशी पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में कांड संख्या 127/20 दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

तीसरा मामला
स्थानीय पुलिस ने मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र के सुगौना निवासी कमलेश कुमार पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके पास से केवटी थाना क्षेत्र के धुरिया गांव से बीती रात 300 एमएल के 49 बोतल विदेशी और 1 लीटर देसी शराब मिला था. मामले में कांड संख्या 128/20 दर्ज किया गया है.

दरभंगा(केवटी): जिले में केवटी पुलिस लगातार शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस बीती रात तीन अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ने में सफल रही. दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने केवटी थाना क्षेत्र के पोस्तापुर गांव, क्यामचक गांव और धुरिया गांव से विदेशी शराब 375 एमएल के 422 बोतल कुल 158.250 लीटर बरामद किया है.

पहला मामला
थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि शराब पोस्तापुर गांव के ग्रामीण सड़क पर किसी अज्ञात गाड़ी से उतार कर रखा गया था. शराब की निगरानी करते विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रुहेलागंज, कादिराबाद निवासी राजकुमार महतो पिता लक्ष्मी महतो और सुमित कुमार पिता अरुण राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में केवटी थाना क्षेत्र के 126/20 दर्ज किया गया है.

दूसरा मामला
थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि क्यामचक गांव के एक आम बगीचा से 750 एमएल का 15 बोतल, 375 एमएल का 87 बोतल कुल 43 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. शराब की निगरानी करते हुए रहिका थाना क्षेत्र के इजरा मधुबनी निवासी सुनील पासवान पिता गणेशी पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में कांड संख्या 127/20 दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

तीसरा मामला
स्थानीय पुलिस ने मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र के सुगौना निवासी कमलेश कुमार पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके पास से केवटी थाना क्षेत्र के धुरिया गांव से बीती रात 300 एमएल के 49 बोतल विदेशी और 1 लीटर देसी शराब मिला था. मामले में कांड संख्या 128/20 दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.