दरभंगा: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया है. उसी आदेश के आलोक में प्रशासन अहले सुबह से ही सड़कों पर उतर कर समानों की खरीदारी करने पहुंचे लोगों को गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराती नजर आई. इस दौरान सड़क से गुजर रहे वाहनों की जांच भी की गई.
यह भी पढ़ें- रोजगार सृजन और कम्युनिटी किचन को लेकर CM की समीक्षा बैठक, कहा- जो काम मांगेगा उसे रोजगार देंगे
लोगों को किया जागरूक
लॉकडाउन के नियमों का सख्ती के साथ पालन हो, इसके लिए लगातार पुलिस प्रशासन गश्ती कर रही है. वहीं माइकिंग माध्यम से दुकानों को बंद कराने के साथ लोगों को जागरूक कर बेवजह बाहर निकलने से मना करती दिखी. लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए लोगों से उठक-बैठक भी कराई.
ये भी पढ़ें: बिहार शरीफ में कई जगहों पर सामुदायिक किचन की शुरूआत, गरीबों को फ्री में खिलाया जा रहा खाना
गाइडलाइन का करें पालन
दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कोरोना को लेकर जारी निर्देश का पालन करने का अनुरोध करते हुए कहा कि कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. इसलिए संक्रमण को लेकर जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कर जिला प्रशासन का सहयोग करें. जारी गाइडलाइन का जो भी व्यक्ति पालन नहीं करेंगे, उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों को मास्क लगाने, दो गज दूरी का पालन करने और समय-समय पर हाथ को साबुन से धोते रहने की अपील की.