दरभंगा: एक तरफ लॉकडाउन का पालन करवाने में पुलिस का सख्त चेहरा दिख रहा है. तो वहीं, दूसरी तरफ पुलिस वाले निजी संसाधन से जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रहे हैं. दरभंगा के कोतवाली ओपी प्रभारी विपिन कुमार ने अपने क्षेत्र के गरीब परिवारों के बीच राशन का वितरण किया.
एक स्थानीय ने कहा कि वे कोतवाली ओपी प्रभारी विपिन कुमार के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने उनके परिवार तक राशन पहुंचाकर उनकी मदद की. उन्होंने कहा कि गुरुवार को ही मां का देहांत हो गया. जिसके कारण परिवार ज्यादा दुखी था. ऐसी स्थिति में मदद करने वो मसीहा के रूप में आए हैं.
'मदद कर बेहद सुकून मिल रहा है'
कोतवाली ओपी प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि उन्हें पता चला कि राजा सहनी की मां का निधन हो गया है. ये परिवार लॉकडाउन की वजह से पहले से ही परेशान था. अब परिवार में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद इनका दुख ज्यादा बढ़ गया था. इसे देखते हुए इस परिवार की मदद करने की सोची. निजी राशि के अलावा ओपी के अन्य सहयोगियों की मदद से राशन जुटा कर परिवार तक पहुंचाया है. मदद कर के बेहद सुकून मिल रहा है.