ETV Bharat / state

Darbhanga Crime: DMCH के गायनिक वार्ड से डेढ़ साल का बच्चा लापता, परिजनों को बच्चा चोरी का अंदेशा

बिहार के दरभंगा स्थित डीएमसीएच अस्पताल से एक बच्चा लापता हो गया. परिजनों का एक महिला पर उस बच्चे को चोरी करने का आरोप है. हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की तलाश करने के लिए सीसीटीवी खंगालने में लगी है. पढ़ें पूरी खबर...

डीएमसीएच अस्पताल से एक बच्चा लापता
डीएमसीएच अस्पताल से एक बच्चा लापता
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:17 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 3:23 PM IST

डीएमसीएच में गायनिकोलॉजिस्ट वार्ड से बच्चा लापता

दरभंगा: बिहार के सरकारी अस्पताल में लापरवाही (DMCH Negligence) की घटना अक्सर सुखियों में रहता है. ताजा मामला उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति विभाग से एक डेढ़ साल के बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में शोर-गुल मच गया. जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. बेता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चा चोरी की घटना की तहकीकात शुरू करते हुए परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने के बाद अस्पताल परिसर के सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. बच्चे की पहचान सिंघवारा थाना अंतर्गत कलीगांव गांव निवासी विनोद साह के पुत्र के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- DMCH के जूनियर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, 5 सूत्री मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल की चेतावनी

बच्चे के दादा ने दी जानकारी: अस्पताल परिसर में गायब बच्चे के दादा गणित कुमार साह ने बताया कि बच्चे की मां रानी कुमारी डिलीवरी के लिए गई थी. इलाज के क्रम में पता चला की बहु को हार्ट का प्रॉब्लम है. तभी मैं दवा लेने के लिए मेडिसिन विभाग चला गया. हमने दो लोगों के साथ बच्चे को वार्ड के बरामदे पर बैठाकर डॉक्टर से मिलने चले गए. जब डॉक्टर से मिलकर बाहर आए तो बच्चा वहां पर नहीं था. पूरे अस्पताल परिसर में बच्चे को खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

कुरकुरे खिलाने के बहाने बच्चा लेकर फरार: आसपास में मौजूद पूछताछ के दौरान पता चला कि एक महिला लाल कपड़ा पहनी हुई थी. साथ में वैसा ही एक और बच्चा था. उसने ही बच्चे को कुरकुरे खिलाने के बहाने बाहर लेकर चली गई. साथ में मौजूद लोगों को ठंडा लाने के बहाने बाहर भेज दिया और बच्चा लेकर भाग निकली. बेता सहायक थाना प्रभारी लवली कुमारी ने कहा कि बच्चे की बरामदगी के लिए महिला की खोज की जा रही है. साथ ही अस्पताल परिसर में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. ताकि महिला की पहचान हो सके.

"बच्चे की मां रानी कुमारी की डिलीवरी के कारण यहां पहुंची थी. इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को हार्ट का प्रॉब्लम हैं. उसके बाद मेडिसिन विभाग दवा लेने गए. तभी वहां हमारे साथ मौजूद लोगों को बच्चे को छोड़ दिए. डॉक्टर से मिलकर बाहर आये तब देखे कि बच्चा आसपास में कहीं नहीं दिख रहा है. ".- गणित कुमार साह, बच्चा का दादा

डीएमसीएच में गायनिकोलॉजिस्ट वार्ड से बच्चा लापता

दरभंगा: बिहार के सरकारी अस्पताल में लापरवाही (DMCH Negligence) की घटना अक्सर सुखियों में रहता है. ताजा मामला उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति विभाग से एक डेढ़ साल के बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में शोर-गुल मच गया. जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. बेता थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चा चोरी की घटना की तहकीकात शुरू करते हुए परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने के बाद अस्पताल परिसर के सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. बच्चे की पहचान सिंघवारा थाना अंतर्गत कलीगांव गांव निवासी विनोद साह के पुत्र के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- DMCH के जूनियर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, 5 सूत्री मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल की चेतावनी

बच्चे के दादा ने दी जानकारी: अस्पताल परिसर में गायब बच्चे के दादा गणित कुमार साह ने बताया कि बच्चे की मां रानी कुमारी डिलीवरी के लिए गई थी. इलाज के क्रम में पता चला की बहु को हार्ट का प्रॉब्लम है. तभी मैं दवा लेने के लिए मेडिसिन विभाग चला गया. हमने दो लोगों के साथ बच्चे को वार्ड के बरामदे पर बैठाकर डॉक्टर से मिलने चले गए. जब डॉक्टर से मिलकर बाहर आए तो बच्चा वहां पर नहीं था. पूरे अस्पताल परिसर में बच्चे को खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

कुरकुरे खिलाने के बहाने बच्चा लेकर फरार: आसपास में मौजूद पूछताछ के दौरान पता चला कि एक महिला लाल कपड़ा पहनी हुई थी. साथ में वैसा ही एक और बच्चा था. उसने ही बच्चे को कुरकुरे खिलाने के बहाने बाहर लेकर चली गई. साथ में मौजूद लोगों को ठंडा लाने के बहाने बाहर भेज दिया और बच्चा लेकर भाग निकली. बेता सहायक थाना प्रभारी लवली कुमारी ने कहा कि बच्चे की बरामदगी के लिए महिला की खोज की जा रही है. साथ ही अस्पताल परिसर में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. ताकि महिला की पहचान हो सके.

"बच्चे की मां रानी कुमारी की डिलीवरी के कारण यहां पहुंची थी. इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को हार्ट का प्रॉब्लम हैं. उसके बाद मेडिसिन विभाग दवा लेने गए. तभी वहां हमारे साथ मौजूद लोगों को बच्चे को छोड़ दिए. डॉक्टर से मिलकर बाहर आये तब देखे कि बच्चा आसपास में कहीं नहीं दिख रहा है. ".- गणित कुमार साह, बच्चा का दादा

Last Updated : Apr 24, 2023, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.