ETV Bharat / state

दरभंगा: क्रेडिट कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 2 अपराधी गिरफ्तार - Darbhanga

दरभंगा में 2 मार्च को केवटी थाना क्षेत्र में फुलटर्न इंडिया क्रेडिट कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 87 हजार की हुई लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Robbery from collection agent of credit company
Robbery from collection agent of credit company
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 10:13 PM IST

दरभंगा: जिले में 2 मार्च को केवटी थाना क्षेत्र में फुलटर्न इंडिया क्रेडिट कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 87 हजार की हुई लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक, देसी पिस्टल, कुछ कारतूस और औजार के अलावा लूटा गया थैला बरामद हुआ हैं.

यह भी पढ़ें:- कल तक मिल जाएगा उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री : दुष्यंत गौतम

दरभंगा पुलिस ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस लूटकांड के खुलासे का दावा किया. एसएसपी बाबूराम ने बताया कि लूट की इस घटना में शामिल 2 अन्य अपराधी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि लूट की इस वारदात को अपराधियों ने प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था. दरअसल, एक अपराधी की मां से कलेक्शन एजेंट पैसे वसूल कर लौट रहा था. इसी दौरान पहले से प्लानिंग कर खड़े अपराधियों ने उससे पैसे लूट लिए. उन्होंने कहा कि पकड़े गए अपराधियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. इनकी निशानदेही पर अन्य 2 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें:- बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन

क्या था पूरा मामला?
बता दें कि 2 मार्च को कुशीनगर, यूपी के रहनेवाले क्रेडिट कंपनी के सीनियर फील्ड ऑफिसर रामेश्वर विश्वकर्मा से अपराधियों ने 87 हजार रुपये लूट लिए थे. केवटी थाना क्षेत्र के डलवा और मजगांवां के बीच यह वारदात हुई थी. पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया था. एसएसपी बाबूराम ने लूट की इस घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया था.

दरभंगा: जिले में 2 मार्च को केवटी थाना क्षेत्र में फुलटर्न इंडिया क्रेडिट कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 87 हजार की हुई लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक, देसी पिस्टल, कुछ कारतूस और औजार के अलावा लूटा गया थैला बरामद हुआ हैं.

यह भी पढ़ें:- कल तक मिल जाएगा उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री : दुष्यंत गौतम

दरभंगा पुलिस ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस लूटकांड के खुलासे का दावा किया. एसएसपी बाबूराम ने बताया कि लूट की इस घटना में शामिल 2 अन्य अपराधी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि लूट की इस वारदात को अपराधियों ने प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था. दरअसल, एक अपराधी की मां से कलेक्शन एजेंट पैसे वसूल कर लौट रहा था. इसी दौरान पहले से प्लानिंग कर खड़े अपराधियों ने उससे पैसे लूट लिए. उन्होंने कहा कि पकड़े गए अपराधियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. इनकी निशानदेही पर अन्य 2 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें:- बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन

क्या था पूरा मामला?
बता दें कि 2 मार्च को कुशीनगर, यूपी के रहनेवाले क्रेडिट कंपनी के सीनियर फील्ड ऑफिसर रामेश्वर विश्वकर्मा से अपराधियों ने 87 हजार रुपये लूट लिए थे. केवटी थाना क्षेत्र के डलवा और मजगांवां के बीच यह वारदात हुई थी. पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया था. एसएसपी बाबूराम ने लूट की इस घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.