ETV Bharat / state

दरभंगा के चर्चित फल व्यवसायी हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, हथियार के साथ एक गिरफ्तार - Darbhanga crime news

8 मार्च की रात नगर थाना क्षेत्र के मशरफ बाजार में छिनतई का विरोध करने पर हुई फल व्यवसायी की हत्या के मामले के उद्भेदन का पुलिस ने दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में गोलू सहनी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Darbhanga
Darbhanga
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:28 PM IST

दरभंगा: 8 मार्च की रात नगर थाना क्षेत्र के मशरफ बाजार में छिनतई का विरोध करने पर हुई फल व्यवसायी की हत्या के मामले के उद्भेदन का पुलिस ने दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में गोलू सहनी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गोलू सहनी के पास से एक पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल की गई एक बाइक भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें:- विज्ञापन नीति नहीं होने से नगर निगम की होर्डिंग्स पर माफियाओं का कब्जा, करोड़ों का नुकसान

एसएसपी बाबू राम ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस हत्याकांड में कुल 5 अपराधी शामिल थे. जिनमें से एक घटना के दिन ही मारा गया था. इस घटना में इस्तेमाल की गई बाइक अमित सहनी की है. बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा गोलू के पास से एक पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि गोलू सहनी व्यवसायी नारायण गामी के यहां काम करता था. जिसने नारायण गामी से छिनतई में लाइनर की भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि इसी छिनतई का विरोध करने पर एक फल व्यवसायी दीपू कुमार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.

3 अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
एसएसपी ने कहा कि गोलू सहनी की निशानदेही पर इस कांड के 3 अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल अपराधियों का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. ये सभी युवा लड़के हैं. हालांकि गोलू सहनी ने कुछ दिन पहले हायाघाट थाना क्षेत्र में एक बाइक लूटी थी और एक युवक को गोली मार दी थी.

यह भी पढ़ें:- सीवान: ट्रक के तहखाने से 142 कार्टन शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

व्यवसायी के साथ एक अपराधी की हुई थी मौत
बता दें कि 8 मार्च की रात नगर थाना क्षेत्र के मशरफ बाजार में पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के भतीजे नारायण गामी से उस समय छिनतई की गई थी जब वे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इस छिनतई का एक फल व्यवसायी दीपू कुमार ने विरोध किया और अपराधियों से भिड़ गया था. इसी दौरान एक अपराधी महताब ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से दीपू की इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गई. उधर, गोली चलने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकठ्ठे हो गए. उन्होंने भागते हुए अपराधी महताब को धर दबोचा और लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की थी. इलाज के दौरान डीएमसीएच में उसकी भी मौत हो गई थी.

दरभंगा: 8 मार्च की रात नगर थाना क्षेत्र के मशरफ बाजार में छिनतई का विरोध करने पर हुई फल व्यवसायी की हत्या के मामले के उद्भेदन का पुलिस ने दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में गोलू सहनी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गोलू सहनी के पास से एक पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इस हत्याकांड में इस्तेमाल की गई एक बाइक भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें:- विज्ञापन नीति नहीं होने से नगर निगम की होर्डिंग्स पर माफियाओं का कब्जा, करोड़ों का नुकसान

एसएसपी बाबू राम ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस हत्याकांड में कुल 5 अपराधी शामिल थे. जिनमें से एक घटना के दिन ही मारा गया था. इस घटना में इस्तेमाल की गई बाइक अमित सहनी की है. बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा गोलू के पास से एक पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि गोलू सहनी व्यवसायी नारायण गामी के यहां काम करता था. जिसने नारायण गामी से छिनतई में लाइनर की भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा कि इसी छिनतई का विरोध करने पर एक फल व्यवसायी दीपू कुमार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.

3 अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
एसएसपी ने कहा कि गोलू सहनी की निशानदेही पर इस कांड के 3 अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल अपराधियों का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. ये सभी युवा लड़के हैं. हालांकि गोलू सहनी ने कुछ दिन पहले हायाघाट थाना क्षेत्र में एक बाइक लूटी थी और एक युवक को गोली मार दी थी.

यह भी पढ़ें:- सीवान: ट्रक के तहखाने से 142 कार्टन शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

व्यवसायी के साथ एक अपराधी की हुई थी मौत
बता दें कि 8 मार्च की रात नगर थाना क्षेत्र के मशरफ बाजार में पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के भतीजे नारायण गामी से उस समय छिनतई की गई थी जब वे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इस छिनतई का एक फल व्यवसायी दीपू कुमार ने विरोध किया और अपराधियों से भिड़ गया था. इसी दौरान एक अपराधी महताब ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से दीपू की इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गई. उधर, गोली चलने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकठ्ठे हो गए. उन्होंने भागते हुए अपराधी महताब को धर दबोचा और लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की थी. इलाज के दौरान डीएमसीएच में उसकी भी मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.