दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में शुक्रवार कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाजपा कार्यकर्ता अलग-अलग अंदाज में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मानकर उनके दीर्घायु होने की कामना की. इसी कड़ी में खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने दरभंगा के श्यामा मंदिर में दीप जलाकर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया और उनके दीर्घायु होने की कामना की.
इसे भी पढ़ें : पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, लगे 2.26 करोड़ से अधिक डोज
वहीं इस मौके पर खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि सतयुग के भगवान विश्वकर्मा जी थे जबकि कलयुग के भगवान नरेंद मोदी हैं. उन्होंने कहा कि देश भर में नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. कहीं मंदिर में पूजा हो रही है तो कहीं ढाई सौ किलो का लड्डू बना कर बांटा जा रहा है.
मंत्री जनक राम ने कहा कि नरेंद्र मोदी न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में बड़े ताकतवर नेता के रूप में उभरे हैं. उन्होंने कहा कि आज देश का हर वर्ग नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर दीर्घायु होने की कामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना करते हैं. वहीं, नगर विधायक संजय सरावगी के आवास पर 71 किलो लड्डू का केक काट कर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : पीएम नरेंन्द्र मोदी का जन्मदिन: बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर जश्न, कार्यकर्ताओं ने जलाए दीप