दरभंगा: जिस प्रकार देश में कोरोना मरीज की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री से लेकर आमलोग तक चिंतित हैं. वहीं, कोरोना के इस जंग से लड़ने के लिए दरभंगा पुलिस ने भी कमर कस ली है. इसको लेकर दरभंगा के पुलिस कप्तान ने सफेद प्लास्टिक से पीपीई सूट और सूती कपड़े के डबल लेयर का मास्क का निर्माण करवा रहे हैं. ताकि उनके पदाधिकारी और जवान भी सुरक्षित रहकर इस संकट की समय काम कर सके.
दरअसल कोरोना से बचाव के लिए जरूरी पीपीई सूट, मास्क, ग्लब्स और चश्मा मार्केट में काफी कीमत पर मिल रही है. इसको देखते हुए एसएसपी बाबूराम ने अपने सहयोगी के विमर्श कर सफेद प्लास्टिक से पीपीई सूट और सूती कपड़े के डबल लेयर का मास्क बनवाने का निर्णय लिया. फिलहाल कोरोना से बचाव के लिए जो पीपीई सूट मार्केट में मिलता है. उसकी कीमत 450 से 1200 रुपए बताई जा रही है. दरभंगा पुलिस के द्वारा जो प्लास्टिक का पीपीई सूट बनवाया जा रहा है. उसकी लागत मूल्य 80 रुपए और दो लेयर का मास्क का मूल्य 12 रुपए पड़ रहा है.
ASP ने दी जानकारी
एसएसपी बाबूराम ने बताया कि यह पीपीई सूट पहनने में आरामदायक नहीं है. लेकिन बीमारी से बचाव के लिए कारगर है. इसे पहन कर पुलिसकर्मी कोरोना मरीज को अस्पताल ले जाने के क्रम में अपना बचाव कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग लड़ने के लिए फिलहाल हर थाने में चार-चार पीपीई सूट और सभी पुलिस कर्मियों को दो-दो डबल लेयर मास्क देने का प्लान है. एसएसपी ने कहा कि पीपीई सूट बनाने का काम शहर के मिर्जापुर स्थित आजाद टेलर में हो रहा है और मास्क बनाने में मारवाड़ी समाज की महिलाएं सहयोग कर रही हैं.