ETV Bharat / state

सज गई हैं मिट्टी की सुराही की दुकानें, भीषण गर्मी में ठंडा पानी के लिए आज भी है पहली पसंद - दरभंगा

डॉ एहतेशाम का कहना है कि फ्रिज के पानी से सुराही का पानी ज्यादा फायदेमंद और स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है.

सुराही की दुकान
author img

By

Published : May 8, 2019, 11:12 AM IST

दरभंगाः गर्मी बढ़ते ही शहर में सड़कों के किनारे मटके और सुराही की दुकानें सज गई हैं. लोग अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से इसकी खरीदारी भी कर रहे हैं. क्योंकि मिट्टी से बनी सुराही की खासियत यह है कि इसका पानी प्राकृतिक रूप से ठंडा होता है. बल्कि पानी के मिनरल भी बचा के रखता है. यही वजह है कि आज भी यह सुराही घरों से लेकर सार्वजनिक स्थल पर अपना स्थान बनाए हुए है.

बनकर तैयार मिट्टी की सुराही
अब तक इस व्यवसाय को किसी उद्योग का दर्जा नहीं मिला है. फिर भी कुंभकार जाति के लोग अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए साल भर अपने हाथों से मिट्टी को नया-नया रूप देते रहते हैं. जैसे ही गर्मी की शुरुआत होती है, वैसे ही मिट्टी की सुराही बनाने के काम में लग जाते हैं.

pitcher
सुराही बनाती कुंभकार

सज गई सुराही की दुकानें
कुंभकार शोभा देवी बताती हैं कि इस बार वे लोग गर्मी की आहट को भांपते हुए सुराही का पूरा स्टाक जमा कर, सुराही की दुकान सजा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि हमारे यहां 150 से लेकर 300 रुपये तक की सुराही बिक रही है. फिलहाल, वह एक दिन में 10 से 15 सुराही बेच रही हैं. आने वाले दिनों में सुराही की और मांग बढ़ने की उम्मीद कर रही है.

सजी हुई मिट्टी की सुराही और जानकारी देते डॉक्टर

फ्रिज के जल से ज्यादा फायदेमंद
लोगों का कहना है कि इसका पानी पीने के बाद एक सुखद एहसास होता है. यही कारण है कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में 70 फीसदी लोग ठंडे पानी के लिए फ्रिज के स्थान पर इसका उपयोग करते हैं. लोगों का मानना है कि फ्रिज का जल ठंडा होता है, जिससे टॉन्सिल समेत अन्य बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बना रहता है. लेकिन मिट्टी के घड़े का जल पीने से ही तृप्ति के साथ बीमारियों से भी बचाव होता है.

Pitcher
मिट्टी की सुराही

बीमारियों से रखता है दूर
डॉ एहतेशाम अनवर सुराही का पानी पीने की सलाह देते हैं. वो कहते हैं कि फ्रिज के पानी से सुराही का पानी ज्यादा फायदेमंद और स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है. जो लोगों के पेट समेत अन्य बीमारियों के लिए काफी फायदेमंद है. वहीं जानकारों की मानें तो फ्रिज का ठंडा पानी स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है.

Pitcher
सुराही की दुकान

दरभंगाः गर्मी बढ़ते ही शहर में सड़कों के किनारे मटके और सुराही की दुकानें सज गई हैं. लोग अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से इसकी खरीदारी भी कर रहे हैं. क्योंकि मिट्टी से बनी सुराही की खासियत यह है कि इसका पानी प्राकृतिक रूप से ठंडा होता है. बल्कि पानी के मिनरल भी बचा के रखता है. यही वजह है कि आज भी यह सुराही घरों से लेकर सार्वजनिक स्थल पर अपना स्थान बनाए हुए है.

बनकर तैयार मिट्टी की सुराही
अब तक इस व्यवसाय को किसी उद्योग का दर्जा नहीं मिला है. फिर भी कुंभकार जाति के लोग अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए साल भर अपने हाथों से मिट्टी को नया-नया रूप देते रहते हैं. जैसे ही गर्मी की शुरुआत होती है, वैसे ही मिट्टी की सुराही बनाने के काम में लग जाते हैं.

pitcher
सुराही बनाती कुंभकार

सज गई सुराही की दुकानें
कुंभकार शोभा देवी बताती हैं कि इस बार वे लोग गर्मी की आहट को भांपते हुए सुराही का पूरा स्टाक जमा कर, सुराही की दुकान सजा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि हमारे यहां 150 से लेकर 300 रुपये तक की सुराही बिक रही है. फिलहाल, वह एक दिन में 10 से 15 सुराही बेच रही हैं. आने वाले दिनों में सुराही की और मांग बढ़ने की उम्मीद कर रही है.

सजी हुई मिट्टी की सुराही और जानकारी देते डॉक्टर

फ्रिज के जल से ज्यादा फायदेमंद
लोगों का कहना है कि इसका पानी पीने के बाद एक सुखद एहसास होता है. यही कारण है कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में 70 फीसदी लोग ठंडे पानी के लिए फ्रिज के स्थान पर इसका उपयोग करते हैं. लोगों का मानना है कि फ्रिज का जल ठंडा होता है, जिससे टॉन्सिल समेत अन्य बीमारियों की चपेट में आने का खतरा बना रहता है. लेकिन मिट्टी के घड़े का जल पीने से ही तृप्ति के साथ बीमारियों से भी बचाव होता है.

Pitcher
मिट्टी की सुराही

बीमारियों से रखता है दूर
डॉ एहतेशाम अनवर सुराही का पानी पीने की सलाह देते हैं. वो कहते हैं कि फ्रिज के पानी से सुराही का पानी ज्यादा फायदेमंद और स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है. जो लोगों के पेट समेत अन्य बीमारियों के लिए काफी फायदेमंद है. वहीं जानकारों की मानें तो फ्रिज का ठंडा पानी स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है.

Pitcher
सुराही की दुकान
Intro:गर्मी बढ़ते ही शहर में सड़कों के किनारे मटके और सुराही की दुकानें सज गई हैं और लोग अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से इसकी खरीदारी भी कर रहे हैं। क्योकि मिट्टी से बनी सुराही की खासियत यह है कि इसका पानी प्राकृतिक रूप से ठंडा होता है। बल्कि पानी के मिनरल भी बचा के रखता है। जो लोगों के पेट सहित अन्य बीमारियों के लिए काफी लाभदायक है। वहीं जानकारों की माने तो फ्रिज का ठंडा पानी स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। इसका पानी पीने से टॉन्सिल सहित गले की बीमारियां होने का डर बना रहता है।

दरअसल अब तक इस व्यवसाय को को किसी उद्योग का दर्जा नहीं मिला है। फिर भी कुंभकार जाति के लोग अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए साल भर अपने हाथों से मिट्टी की नए नए रूप देते रहते हैं और जैसे ही गर्मी की शुरुआत होती है वैसे ही मिट्टी की सुराही बनाने के काम में लग जाते हैं। वही कुंभकार शोभा देवी बताती है कि इस बार वे लोग गर्मी की आहट को भांपते हुए सुराही का पूरा स्टाफ जमा कर, सुराही की दुकान सजा चुकी है। वही उन्होंने बताया कि हमारे यहां 150 से लेकर 300 रुपये तक की सुराही बिक रही है। फिलहाल वह एक दिन में 10 से 15 सुराही बेच रही है और आने वाले दिनों में सुराही की और मांग बढ़ने की उम्मीद कर रही है।

जिस वजह से आज भी यह सुराही घरों से लेकर सार्वजनिक स्थल पर अपना स्थान बनाए हुए है। साथ ही लोगों को इसका पानी पीने के बाद एक सुखद एहसास होता है। यही कारण है कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में 70 फ़ीसदी लोग ठंडे पानी के लिए फ्रिज के स्थान पर इनका उपयोग करते हैं। लोगों का मानना है कि फ्रिज का जल ठंडा होता है, जिससे टॉन्सिल सहित अन्य बीमारियों के चपेट में आने का खतरा बना रहता है। लेकिन मिट्टी के घड़े का जल पीने से ही तृप्ति के साथ बीमारियों से भी बचा होता है। वही डॉ एहतेशाम अनवर सुराही की पानी की सलाह पीने की सलाह देते हैं और कहते हैं कि फ्रिज के पानी से सुराही की पानी फायदेमंद और स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।

Byte --------------------

अनिल कुमार भारती, ग्राहक
शोभा देवी, कुंभकार
एहतशाम अनवर, चिकित्सक


Body:NO


Conclusion:NO
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.