ETV Bharat / state

दरभंगा में NCC कैडेट को दिया जा रहा पायलट प्रशिक्षण, स्लोवाकिया से मंगाए गये दो जहाज

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 2:54 PM IST

दरभंगा में एनसीसी कैडेट को पायलट की ट्रेनिंग दी जा रही है. पहले यह प्रशिक्षण पटना के बिहटा में दी जाती थी. लेकिन वहां हैंगर रिपेयरिंग होने के कारण इसे दरभंगा शिफ्ट किया गया है.

एनसीसी कैडेट को पायलट की ट्रेनिंग

दरभंगा: जिले के एयरफोर्स स्टेशन में एनसीसी कैडेटों को पायलट प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के लिए स्लोवाकिया निर्मित दो जहाज दरभंगा पहुंच गई हैं जो तीन महीनों तक 200 नेशनल कैडेट कोर के छात्र और छात्राओं को जहाज उड़ाने का प्रशिक्षण देंगे.

दरअसल, यह प्रशिक्षण पटना के बिहटा में दिया जाता था. लेकिन वहां हैंगर रिपेयरिंग की वजह से इसे दरभंगा शिफ्ट किया गया है. प्रशिक्षण का नेतृत्व बिहटा एयरबेस के कमांडिंग ऑफिसर बीके शर्मा कर रहे हैं. इस ट्रेनिंग को लेकर प्रशिक्षु एनसीसी कैडेटों में काफी उत्साह है.

darbhanga
स्लोवाकिया से मंगाए गये जहाज

NCC कैडेट को दी जा रही ट्रेनिंग
ट्रेनिंग ले रही एनसीसी कैडेट ज्योति कुमारी ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान बेसिक चीजें सीखाई जाती है. फ्लाइंग से जुड़ी सभी टेक्नीकल टर्म बताये जाते हैं. उन्होंने बताया कि एनसीसी से जुड़ने का मकसद डिफेंस फोर्स को जॉइन करना है. वहीं कमांडिंग ऑफिसर सह ट्रेनिंग ऑफिसर बी के शर्मा ने कहा कि एयर एनसीसी के तहत पूरे राज्य के एनसीसी कैडेटों को एयर फलाइंग की ट्रेनिंग दी जाती है.

दरभंगा में NCC कैडेट को दिया जा रहा पायलट प्रशिक्षण

फ्लाइंग ट्रेनिंग पहली बार दरभंगा में आयोजित
उन्होंने बताया कि पहले पटना के बिहटा से इसे ऑपरेट किया जाता था लेकिन वहां हैंगर रिपेयरिंग होने की वजह से जहाज को दरभंगा शिफ्ट करना पड़ा. जब तक बिहटा का रनवे ऑपरेशनल नही हो जाता तबतक ट्रेनिंग दरभंगा में होगी. बता दें कि इस प्रकार का प्रशिक्षण पहली बार दरभंगा में आयोजित किया गया है.

दरभंगा: जिले के एयरफोर्स स्टेशन में एनसीसी कैडेटों को पायलट प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के लिए स्लोवाकिया निर्मित दो जहाज दरभंगा पहुंच गई हैं जो तीन महीनों तक 200 नेशनल कैडेट कोर के छात्र और छात्राओं को जहाज उड़ाने का प्रशिक्षण देंगे.

दरअसल, यह प्रशिक्षण पटना के बिहटा में दिया जाता था. लेकिन वहां हैंगर रिपेयरिंग की वजह से इसे दरभंगा शिफ्ट किया गया है. प्रशिक्षण का नेतृत्व बिहटा एयरबेस के कमांडिंग ऑफिसर बीके शर्मा कर रहे हैं. इस ट्रेनिंग को लेकर प्रशिक्षु एनसीसी कैडेटों में काफी उत्साह है.

darbhanga
स्लोवाकिया से मंगाए गये जहाज

NCC कैडेट को दी जा रही ट्रेनिंग
ट्रेनिंग ले रही एनसीसी कैडेट ज्योति कुमारी ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान बेसिक चीजें सीखाई जाती है. फ्लाइंग से जुड़ी सभी टेक्नीकल टर्म बताये जाते हैं. उन्होंने बताया कि एनसीसी से जुड़ने का मकसद डिफेंस फोर्स को जॉइन करना है. वहीं कमांडिंग ऑफिसर सह ट्रेनिंग ऑफिसर बी के शर्मा ने कहा कि एयर एनसीसी के तहत पूरे राज्य के एनसीसी कैडेटों को एयर फलाइंग की ट्रेनिंग दी जाती है.

दरभंगा में NCC कैडेट को दिया जा रहा पायलट प्रशिक्षण

फ्लाइंग ट्रेनिंग पहली बार दरभंगा में आयोजित
उन्होंने बताया कि पहले पटना के बिहटा से इसे ऑपरेट किया जाता था लेकिन वहां हैंगर रिपेयरिंग होने की वजह से जहाज को दरभंगा शिफ्ट करना पड़ा. जब तक बिहटा का रनवे ऑपरेशनल नही हो जाता तबतक ट्रेनिंग दरभंगा में होगी. बता दें कि इस प्रकार का प्रशिक्षण पहली बार दरभंगा में आयोजित किया गया है.

Intro:एन सी सी कैडेटों को कैसे अधिक से अधिक लाभ कैडेटों को कैसे मिल सके, उसके लेकर दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन में कैडेटों को पायलट प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए स्लोवाकिया निर्मित दो ट्रेनी जहाज दरभंगा पहुंच गई है। जो तीन महीनों तक यहां पर रहकर 200 नेशनल कैडेट कोर के सेलेक्टेड छात्र और छात्राओ को जहाज उड़ाने का प्रशिक्षण देगा। दरअसल यह प्रशिक्षण पटना के बिहटा में दिया जाता था। किन्तु वहां पर हैंगर रिपेयरिंग की वजह से इसे दरभंगा शिफ्ट किया गया है। प्रशिक्षण का नेतृत्व बिहटा एयरबेस के  कमांडिंग ऑफिसर बी के शर्मा कर रहे है। वही दूसरी तरफ इस ट्रेनिंग को लेकर प्रशिक्षु एन सी सी कैडेटों भी काफी उत्साह है। 
Body:वही ट्रेनिंग प्राप्त कर रही एन सी सी कैडेट ज्योति कुमारी ने कहा कि हमे इस ट्रेनिंग के दौरान हमलोगों को बेसिक चीज सिखाई जाती है। जिसमे सर हमारे साथ बैठते है और हम कोपायलट के तौर पर बैठते है। सर हमलोग को बताते है कि कैसे उड़ान भरने है, कैसे जहाज को उतारा जाता है, कैसे उड़ान के दौरान कंट्रोल रूम से बात की जाती है। इन सभी चीजो की बारीकियों को सर हमलोगो उड़ान के दौरान बताते है। वही उन्होंने कहा कि एन सी सीमें जुड़ने के पीछे का हमारा मक्शद है, डिफेंस फ़ोर्स को जॉइन करना है। इसे जॉइन करने से मुझे बेहतर जानकारी के साथ ही एक बेहतर वातावरण मिलेगी। क्योकि एन सी सी हमे बहुत सी चीजो को सिखाता है, जैसे अच्छा नागरिक बनना, दूसरे को हेल्प करना सिखाता है और भी कई बेहतर चीज है एन सी सीके अंदर।  
Conclusion:वही कमांडिंग ऑफिसर सह ट्रेनिंग ऑफिसरबी के शर्मा ने कहा की हमलोग एयर एन सी सी के तहद पूरे बिहार राज्य के अंदर केएन सी सी कैडेटों को एयर फलाइंग का ट्रेनिग देते है। हमलोग पटना के बिहटा से इसे ऑपरेट करते थे, किन्तु वहां पर हैंगर रिपेयरिंग की वजह से हमलोग अपने जहाज को दरभंगा शिफ्ट कर लिया है। अब जो अगले दो-तीन महीने ट्रेनिंग होगी वे दरभंगा से होगी। जब तक बिहटा का रनवे ऑपरेशनल नही हो जाता और वहां पे हैंगर और बांकी सुबिधायें नही आ जाती। वही उन्होंने का इस प्रकार का प्रशिक्षण पहली बार दरभंगा में हो रही है। वही उन्होंने कहा कि मेरे पास 200 सौ एन सी सी कैडेट है, जिसमे से 70 छात्र कालेज की लड़कियां है और बांकी बचे कैडेट लड़के है। इस प्रकार से प्रत्येक वर्ष मैं 200 छात्रों को ट्रेनिंग देते रहता हूँ।साथ ही उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग को कर लेने के बाद उन्हें भारतीय सेना में नौकरी करने में काफी मदद मिलती है। 

Byte --------------------- 
ज्योति कुमारी, प्रशिक्षु महिला कैडेट एन सी सी 
बी के शर्मा, कमांडिंग ऑफिसर सह ट्रेनिंग ऑफिसर बिहटा 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.