दरभंगा: शहर के आयकर चौक से लेकर रेडियो स्टेशन तक सड़क से अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने आयकर चौराहा पर सड़क जाम कर आगजनी की. लोग सड़क पर बैठकर धरना देने लगे और जिला प्रशासन व नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: एक ऐसा शिव मंदिर जहां पूजा करने से हो जाती थी मौत, आज होगा भोले बाबा का विवाह
रात में अतिक्रमण हटाये जाने से नाराजगी
सूचना के बाद पहुंची विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को हटाया. लोगों का आरोप था कि नगर निगम ने बिना कोई सूचना दिए देर रात दुकानों पर बुलडोजर चलाया, जिससे कई परिवार उजड़ गए. स्थानीय मुकेश महासेठ ने कहा कि नगर निगम ने बिना किसी सूचना के सड़क की दुकानों को उजाड़ दिया. उन्होंने कहा कि देर रात 12 बजे के बाद दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया जिसकी वजह से किसी को संभलने का मौका नहीं मिला और कई परिवार उजड़ गए. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त की इस मनमानी के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: मिलिए 'छोटे पंडित' अद्वैत से, तोतली जुबान में सुनिए शिव तांडव स्तोत्र
वैकल्पिक व्यवस्था करने का आरोप
वहीं फुटपाथी दुकानदार संघ से जुड़े एक नेता आरके दत्ता ने कहा कि दरभंगा शहर में वेंडिंग जोन अधिनियम लागू है. यहां किसी भी फुटपाथी दुकानदार को वैकल्पिक व्यवस्था देने के बाद ही उजाड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त की इस मनमानी के खिलाफ आंदोलन जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी और कमिश्नर नगर आयुक्त की मनमानी पर रोक लगाएं, नहीं तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा.