दरभंगा: जिले में बागमती नदी के कारण आई बाढ़ ने शहरी में तबाही मचा कर रख दी है. इस बाढ़ ने पिछले 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नगर निगम क्षेत्र के 48 में से 16 वार्ड बाढ़ प्रभावित हो गए हैं. सबसे ज्यादा खराब स्थिति वार्ड नंबर 8, 9 और 23 की है. जहां सड़क पर 3-4 फीट पानी लगा है. जबकि बहुत से लोगों के घर डूब गए हैं. जो घर डूबने से बचे हैं, उनमें 2-3 फीट पानी लगा है. इसकी वजह से लोगों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है.
इन बाढ़ पीड़ितों के लिए नगर निगम ने सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं की है. इक्का-दुक्का निजी नाव ही चल रही हैं. उस पर भी लोगों को आवागमन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. लोगों की शिकायत है कि न तो वार्ड पार्षद पूछने आते हैं और न ही कोई अधिकारी लोगों की हाल-चाल जानने आते हैं. अभी तक कोई सरकारी मदद भी उनलोगों को नहीं मिली है. शहर में रहते हुए भी गांव जैसा नजारा दिख रहा है.
किसी तरह की नहीं मिल रही मदद
स्थानीय निवासी नैना देवी ने कहा कि बाढ़ के कारण बहुत परेशानी हो रही है. कमर भर पानी में घुस कर आना-जाना पड़ता है. जिला प्रशासन की ओर से कोई नाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. यहां के वार्ड पार्षद और कोई भी सरकारी अधिकारी उनके मोहल्ले में नहीं आते हैं. किसी तरह की कोई मदद नहीं दी जाती है. किसी तरह से गुजारा करते हैं.
बाढ़ के पानी में आवागमन
इसके अलावा स्थानीय ललित झा ने कहा कि पिछले 15 दिनों से बाढ़ के पानी में घिरे हैं. कोई इमरजेंसी काम हो तब बाढ़ के पानी में आना-जाना पड़ता है. यहां सरकारी मदद की कौन कहे, कोई नाव तक की व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं, निजी नाविक बिजली सहनी ने बताया कि वे हर दिन गांव से सवारी बिठा कर शहर तक लाते हैं और उसके बाद शहर के लोगों को भी जरूरती कामों के लिए आवागमन करवाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ये पानी अभी भी बढ़ रहा है.