दरभंगा: बिहार के दरभंगा में पानी विवाद में मारपीट (Dispute for Water In Darbhanga) में कई लोग घायल हो गए. बिरौल थाना क्षेत्र के उछटी पंचायत में शुक्रवार को पानी के लिए ग्रामीणों में विवाद हो गया. शनिवार को इस मामले में उग्र रूप से ले लिया. दोनों पक्ष के लोग पंचायत में फैसले के लिए पहुंचे. वहां पर बैठे पंच सभी को शांत ही करा रहे थे. तभी लोगों ने पंचायत की बैठक के दौरान दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर सवाल खड़ा करने लगा. इसमें देखते ही देखते पंचायत रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करने लगे. इस मारपीट में चार लोग घायल हो गए. जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- रोहतास में दंत चिकित्सक को पड़ोसियों ने लोहे की रॉड से पीटा, रास्ते के विवाद में हुई थी मारपीट
दरभंगा में पानी के लिए हिंसक झड़प : बिरौल के उछटी गांव में शुक्रवार को मो. असलम की बेटी पानी पीने के लिए अपने पड़ोसी मोहम्मद पिरो के चापाकाल पर चली गई. तभी मोहम्मद पीरो ने बच्ची को चापाकल से पानी नहीं पीने दिया और विवाद करने लगा. स्थानीय लोगों ने समझाने की कोशिश की और कहा कि पंचायत में शनिवार सुबह इस बारे में फैसला होगा.
पंचायती के दौरान आपस में भिड़े : शनिवार की सुबह पंचायत बुलाई गई. पंचायत में मामला सुलझने के बदले और बिगड़ गया. दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. विवाद में 4 लोग घायल हो गए. सभी घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरौल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
जख्मी को किया डीएमसीएच रेफर: वहीं पानी पीने को लेकर हुए विवाद में घायलों में रुकसना खातून, पति मो. असलम, सफीना खातून पति मोहम्मद पीरो, मो.असलम को इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है. वही मो. निजाम (पिता मोहम्मद पीरो) का इलाज पीएचसी में चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेकर सभी को शांत करने में जुटी है.