दरभंगा: नगर निगम के वार्ड 22 के शिवाजी नगर और आसपास के इलाकों में डेंगू महामारी का रूप ले रहा है. इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. प्रभावित इलाकों में निरंतर फॉगिंग कराने की दिशा में नगर निगम के अधिकारी भी उदासीन बने हुए हैं. जिसकी वजह से शिवाजी नगर और आसपास के इलाकों के दर्जनों लोग डेंगू के चपेट में आ गये हैं. डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं.
दरअसल हर वर्ष महानगरों से पीड़ित होकर दर्जनों मरीज इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचते थे. लेकिन इस वर्ष पहली बार देखा जा रहा है कि शहर के किसी इलाके में डेंगू महामारी का रूप लेने लगा है. शिवाजी नगर और आसपास के मोहल्ले में अभी तक करीब 4 दर्जन से अधिक मरीज डेंगू की चपेट में आकर विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा चुके हैं. इसके साथ ही अभी भी दर्जनों मरीज विभिन्न जगहों पर इलाज करवा रहे हैं. वहीं डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के डेंगू वार्ड में लगा 10 बेड मरीजों से पूरी तरह भर चुका है.
क्या कहते हैं स्थानीय निवासी
अपने घर पर इलाज करवा रही पीड़ित रिंकू देवी ने बताया कि बुखार लगने पर उन्होंने डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि डेंगू है. जिसके बाद डेंगू का इलाज शुरू हो गया. उन्होंने बताया कि यहां आस-पास में दर्जनों लोग इससे प्रभावित हैं और आसपास के मोहल्ले में भी डेंगू फैलता ही जा रहा है. वहीं स्थानीय निवासी विमल कुमार कर्ण ने कहा कि हमारे मोहल्ले के एक-एक घर में डेंगू के मरीज हैं. ऐसा कोई भी घर नहीं है, जो डेंगू से बचा हुआ हो. उनका कहना है कि सरकारी स्तर पर भी किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिल रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
अस्पताल अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद ने बताया कि पिछले साल डेंगू के समय हम लोगों ने 10 बेडों का डेंगू वॉर्ड बनाया था, जो इस बार भर गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी चार मरीज हैं. जिनका इलाज जनरल वार्ड में किया जा रहा है. इसके साथ ही बढ़ते मरीज की संख्या को देखते हुए हमलोग अन्य जगहों को चिन्हित करने की कोशिश में है.
वहीं दरभंगा के जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को डेंगू प्रभावित वार्डों में डोर टू डोर सर्वेक्षण कराने का निर्देश देते हुए डेंगू से पीड़ित मरीजों को डीएमसीएच में भर्ती कराकर इलाज कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए वार्ड 22 के शिवाजी नगर और आसपास के वार्डों में व्यापक छिड़काव और साफ-सफाई भी बेहतर ढंग से कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया है.