ETV Bharat / state

Darbhanga News: शुभंकरपुर टीओपी में तोड़फोड़, पुलिस पर लगाया अवैध वसूली का आरोप - दरभंगा में लोगों ने थाने में तोड़फोड़ की

दरभंगा में अवैध वसूली के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. इसको लेकर नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर टीओपी में तोड़फोड़ भी की. इनका कहना है कि सुरक्षा देने की बजाय पुलिस अवैध वसूली में लगी रहती है. गश्ती के दौरान उनको परेशान किया जाता है.

शुभंकरपुर टीओपी में लोगों ने तोड़फोड़ की
शुभंकरपुर टीओपी में लोगों ने तोड़फोड़ की
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 9:46 AM IST

शुभंकरपुर टीओपी में लोगों ने तोड़फोड़ की

दरभंगा: मंगलवार रात बिहार के दरभंगा जिले के शुभंकरपुर टीओपी में लोगों ने तोड़फोड़ की. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजितपुर और शुभंकरपुर गांव के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के यह टीओपी खुला था लेकिन सुरक्षा देने के बजाय पुलिस लोगों से अलग-अलग तरीके से वसूली करती है. यहां रहने वाले ज्यादातर लोग मजदूरी करते हैं. रात को जब घर आते हैं, तब पुलिस गश्ती के दौरान उन्हें परेशान करती है.

ये भी पढ़ें: Purnea Crime: उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का VIDEO वायरल, बोले उत्पाद अधीक्षक- होगी कार्रवाई

क्या कहना स्थानीय लोगों का?: पीड़ित राहुल कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोग मजदूरी करने वाले हैं. वे लोग काम से देर रात लौटते है. काम से लौटने वाले लोगों को गश्ती पुलिस रोक कर पकड़ लेती है और टॉर्चर करते हुए अवैध वसूली करती है. पहले भी इस तरह की शिकायत टीओपी प्रभारी के पास की गयी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

"हमलोग मजदूरी कर रात को जब घर लौटते हैं, तब गश्ती में शामिल पुलिसकर्मी उनको परेशान करते हैं और अवैध वसूली करते हैं. शिकायत के बाद प्रभारी द्वारा जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात की गई लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. आज भी पुलिस ने हमें रोककर हमारे साथ बदसूलकी की है"- राहुल कुमार, स्थानीय

थाना प्रभारी ने क्या कहा?: इस सबंध में शुभंकरपुर टीओपी प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि हमारे थाना में कुछ उपद्रवी तत्वों ने आकर तोड़फोड़ की है. पुलिस रात को गश्ती के दौरान सुरक्षा को लेकर चेंकिग करती है तो उनलोगों को परेशानी होती है. अगर उनलोगो को यहां के पुलिस बल से किसी तरह की परेशानी है तो उन्हें मेरे पास आकर शिकायत करना चाहिए.

"अगर किसी को किसी तरह की परेशानी है तो पहले पुलिस में लिखित शिकायत करनी चाहिए लेकिन उन लोगों ने मुझसे कुछ कहा नहीं और सीधे थाने में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान उपद्रवियों ने कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण कागजात को भी फाड़ दिया, जोकि गलत है"-अखिलेश कुमार, ओपी प्रभारी

शुभंकरपुर टीओपी में लोगों ने तोड़फोड़ की

दरभंगा: मंगलवार रात बिहार के दरभंगा जिले के शुभंकरपुर टीओपी में लोगों ने तोड़फोड़ की. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजितपुर और शुभंकरपुर गांव के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के यह टीओपी खुला था लेकिन सुरक्षा देने के बजाय पुलिस लोगों से अलग-अलग तरीके से वसूली करती है. यहां रहने वाले ज्यादातर लोग मजदूरी करते हैं. रात को जब घर आते हैं, तब पुलिस गश्ती के दौरान उन्हें परेशान करती है.

ये भी पढ़ें: Purnea Crime: उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर अवैध वसूली का VIDEO वायरल, बोले उत्पाद अधीक्षक- होगी कार्रवाई

क्या कहना स्थानीय लोगों का?: पीड़ित राहुल कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोग मजदूरी करने वाले हैं. वे लोग काम से देर रात लौटते है. काम से लौटने वाले लोगों को गश्ती पुलिस रोक कर पकड़ लेती है और टॉर्चर करते हुए अवैध वसूली करती है. पहले भी इस तरह की शिकायत टीओपी प्रभारी के पास की गयी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

"हमलोग मजदूरी कर रात को जब घर लौटते हैं, तब गश्ती में शामिल पुलिसकर्मी उनको परेशान करते हैं और अवैध वसूली करते हैं. शिकायत के बाद प्रभारी द्वारा जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात की गई लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. आज भी पुलिस ने हमें रोककर हमारे साथ बदसूलकी की है"- राहुल कुमार, स्थानीय

थाना प्रभारी ने क्या कहा?: इस सबंध में शुभंकरपुर टीओपी प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि हमारे थाना में कुछ उपद्रवी तत्वों ने आकर तोड़फोड़ की है. पुलिस रात को गश्ती के दौरान सुरक्षा को लेकर चेंकिग करती है तो उनलोगों को परेशानी होती है. अगर उनलोगो को यहां के पुलिस बल से किसी तरह की परेशानी है तो उन्हें मेरे पास आकर शिकायत करना चाहिए.

"अगर किसी को किसी तरह की परेशानी है तो पहले पुलिस में लिखित शिकायत करनी चाहिए लेकिन उन लोगों ने मुझसे कुछ कहा नहीं और सीधे थाने में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान उपद्रवियों ने कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण कागजात को भी फाड़ दिया, जोकि गलत है"-अखिलेश कुमार, ओपी प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.