ETV Bharat / state

7 साल की बाहर में नौकरी, अब गारमेंट फैक्ट्री से कर रहे करोड़ों की कमाई, कई लोगों को दिया रोजगार - atmanirbhar bihar

दरभंगा में बने कपड़ों की चमक देश ही नहीं विदेशों तक पहुंच रही है. गांव में लगी फैक्ट्री ने लोगों की तकदीर बदलकर रख दी है. अब यहां लोगों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ता है. रनवे गांव के लाल ने कैसे किया ये कमाल जानिए..

garment factory in darbhanga
garment factory in darbhanga
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 3:41 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 4:11 PM IST

दरभंगा: दरभंगा के केवटी के लोगों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आया है. अब यहां के लोग रोजगार के लिए बाहर का रुख नहीं करते हैं. इन लोगों को अब इनके इलाके में ही काम मिल रहा है. दरअसल, केवटी ब्लॉक के रनवे गांव के मुकेश लाल ने गांव में ही रेडीमेड गारमेंट की फैक्ट्री लगाई है. इस फैक्ट्री में बने कपड़ों की डिमांड सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी है. ऐसे में मुकेश ने अपने साथ ही अपने गांव के लोगों की तकदीर भी बदल दी है.

garment factory in darbhanga
मुकेश लाल, गारमेंट फैक्ट्री के मालिक

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव 2021ः अब नहीं है कोई संशय, सिंगल पोस्ट EVM से होगा चुनाव

मुकेश लाल की कहानी
मुकेश ने दिल्ली और बेंगलुरु में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. पढ़ाई के बाद उन्होंने कई नामी-गिरामी कंपनियों के साथ काम किया. ब्रांडेड रेडीमेड गारमेंटस की कंपनियों में 7 साल तक उन्होंने नौकरी की. जब वहां के मजदूरों से उन्होंने बात की तो पता चला कि सभी बिहार के हैं और उनमें से कई दरभंगा के रहनेवाले हैं. मजदरों ने कहा कि अगर गांव में रोजगार होता तो बाहर नहीं रहते. इसके बाद मुकेश लाल ने नौकरी छोड़ दी और गांव लौट आए. यहां उन्होंने अपने परिवार की मदद से फैक्ट्री की शुरुआत की.

employment in darbhanga
मिथिला रत्न अवार्ड

'जब मैं नामी-गिरामी कंपनियों में नौकरी करता था. उसी दौरान मैंने देखा कि इन कंपनियों में मजदूर के रुप में अधिकतर बिहार के लोग काम करते हैं. इन्हीं मजदूरों से मुझे प्रेरणा मिली कि अपने इलाके में इस तरह की फैक्ट्री अगर खोली जाए तो लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.'- मुकेश लाल, गारमेंट फैक्ट्री के मालिक

employment in darbhanga
कई राज्यों में है कपड़ों की डिमांड

शुरुआती दौर में हुई कठिनाई
मुकेश को फैक्ट्री स्टार्ट करने के लिए पूंजी चाहिए थी. लेकिन बैंकों से लोन नहीं मिल रहा था. ऐसे में परिवारवालों का साथ मिला. इस फैक्ट्री को शुरू करने में मुकेश ने करीब 22 लाख रुपए की पूंजी लगाई थी.

employment in darbhanga
ग्रामीणों का रुका पलायन

सालाना 1 करोड़ का टर्नओवर
22 लाख की पूंजी लगाकर शुरू की गई इस फैक्ट्री का शुरुआती टर्नओवर महज 7-8 लाख रुपए सालाना था, लेकिन आज की तारीख में मुकेश की कपड़ा फैक्ट्री का टर्नओवर 1 करोड़ रुपये के आसपास है. इस फैक्ट्री में हर तरह के डिजाइनर कपड़े बनाये जाते हैं

'अपने गांव लौटने के बाद फैक्ट्री लगाने की सोचा. अपनी नौकरी से बचाए कुछ पैसे और परिवार की मदद से 22 लाख रुपए की पूंजी लगाकर 2017 की जनवरी में इस फैक्ट्री की शुरुआत की. शुरुआत से ही अपने परिवार और समाज के लोगों का काफी सहयोग मिला है. चाचा लक्ष्मेश्वर लाल दास ने इस फैक्ट्री को शुरू करने में काफी मदद की. यहां बने कपड़ों के लिए मार्केट ढूंढने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है बल्कि इनकी डिमांड बहुत है.'- मुकेश लाल, गारमेंट फैक्ट्री के मालिक

बदली ग्रामीणों की तकदीर
बिहार से लोग गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों की कपड़ा फैक्ट्रियों में मजदूरी करने जाते हैं. उसी बिहार के दरभंगा जिले के केवटी ब्लॉक के रनवे गांव के मुकेश लाल ने ऐसा काम किया जिसकी वजह से वे युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं. मुकेश ने अपने उस गांव में रेडीमेड गारमेंट की फैक्ट्री लगा दी, जहां तक पहुंचने के लिए रास्ता तक नहीं है.

employment in darbhanga
58 लोग कर रहे काम

'अपने घर का सारा कामकाज निपटा कर यहां काम करने आती हूं. रोजगार मिलने से काफी आराम हुआ है. घर की माली हालत सुधरी है. यहां काम करने से पहले तक घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. मुझे महीने का साढ़े चार हजार रुपये मिलता है.'- वंदना देवी, वर्कर, एसएमवी गारमेंट फैक्ट्री

employment in darbhanga
एसएमवी गारमेंट फैक्ट्री

मिल रहा रोजगार
मुकेश ने 2017 की जनवरी में महज 6 लोगों का साथ लेकर एसएमवी ब्रांड के रेडीमेड कपड़ों की फैक्ट्री की शुरुआत की थी. आज की तारीख में इस फैक्ट्री में 58 लोग काम कर रहे हैं.

'पहले दिल्ली में गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता था. उसके बाद जब गांव आया तो पता चला कि यहां भी एक रेडीमेड गारमेंट की फैक्ट्री खुली है. इस कंपनी में काम करने लगा, और पिछले 4 साल से यहां काम कर रहा हूं. गांव में ही फैक्ट्री खुल जाने से अब अपने गांव में रहकर ही परिवार का भरण पोषण कर रहा हूं. 9 हजार रुपये प्रति माह सैलरी मिलती है.'- राजा कुमार यादव, वर्कर, एसएमवी गारमेंट फैक्ट्री

employment in darbhanga
मुकेश की फैक्ट्री में काम करते लोग

दूसरे राज्यों में भी कपड़ों की डिमांड
मुकेश अपने कपड़ों की सप्लाई तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक तक करते हैं. उनकी बनाई शर्ट दरभंगा, मधुबनी और पटना के करीब 400 दुकानों में सप्लाई की जाती है.

हर कीमत के कपड़े उपलब्ध
मुकेश की फैक्ट्री में कपड़ों को बेहतरीन तरीके से बनाया जाता है. ताकि ये ब्रांडेड कपड़ों को टक्कर दे सके. यहां बनने वाली शर्ट की कीमत 599 रुपये से लेकर 1299 रुपये तक है. मुकेश ने 2019 में अपने कपड़ों का निर्यात दुबई में भी किया था. अब मुकेश की टी-शर्ट बनाने का काम भी शुरू करने जा रहे हैं, और इसके लिए वे मशीनें भी मंगवा चुके हैं.

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत ऋण
आए दिन लोग रोजगार की तलाश में पलायन करते हैं अगर इस तरह की फैक्ट्रियां राज्य में खोली जाएं तो लोगों का पलायन रोका जा सकता है. मुकेश बताते हैं कि शुरुआत में उन्होंने बैंक से ऋण लेने का भी प्रयास किया था लेकिन बैंक ने उनके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन आज उसी बैंक ने उन्हें बुलाकर प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत 25 लाख रुपये का ऋण दिया है.

'मेरा भतीजा शुरू से ही व्यवसाय करने की सोच रखता था. शुरुआत में कुछ परेशानियां तो आई लेकिन अब यह फैक्ट्री चल रही है और आने वाले एक-दो साल में इसका और ज्यादा विस्तार होगा. मैं चाहता हूं कि इस इलाके में इस तरह की और फैक्ट्रियां लगें ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले.'- लक्ष्मेश्वर लाल दास, मुकेश के चाचा

मुकेश का लक्ष्य
मुकेश अपनी फैक्ट्री को इस लायक बनाना चाहते हैं कि वह ब्रांडेड बड़ी कंपनियों को टक्कर दे सके. जिन कंपनियों में मुकेश नौकरी करते थे और जितने मजदूर वहां काम करते थे मुकेश चाहते हैं कि वैसा ही नजारा उनकी फैक्ट्री में भी देखने को मिले.

यह भी पढ़ें- मछली पालन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है बिहार, हैचरी उत्पादन के जरिए हो रही अच्छी कमाई

यह भी पढ़ें- PM के आह्वान पर आत्मनिर्भर बनी लालसा, कई महिलाओं के साथ मिलकर कर रही ये काम

दरभंगा: दरभंगा के केवटी के लोगों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आया है. अब यहां के लोग रोजगार के लिए बाहर का रुख नहीं करते हैं. इन लोगों को अब इनके इलाके में ही काम मिल रहा है. दरअसल, केवटी ब्लॉक के रनवे गांव के मुकेश लाल ने गांव में ही रेडीमेड गारमेंट की फैक्ट्री लगाई है. इस फैक्ट्री में बने कपड़ों की डिमांड सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी है. ऐसे में मुकेश ने अपने साथ ही अपने गांव के लोगों की तकदीर भी बदल दी है.

garment factory in darbhanga
मुकेश लाल, गारमेंट फैक्ट्री के मालिक

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव 2021ः अब नहीं है कोई संशय, सिंगल पोस्ट EVM से होगा चुनाव

मुकेश लाल की कहानी
मुकेश ने दिल्ली और बेंगलुरु में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. पढ़ाई के बाद उन्होंने कई नामी-गिरामी कंपनियों के साथ काम किया. ब्रांडेड रेडीमेड गारमेंटस की कंपनियों में 7 साल तक उन्होंने नौकरी की. जब वहां के मजदूरों से उन्होंने बात की तो पता चला कि सभी बिहार के हैं और उनमें से कई दरभंगा के रहनेवाले हैं. मजदरों ने कहा कि अगर गांव में रोजगार होता तो बाहर नहीं रहते. इसके बाद मुकेश लाल ने नौकरी छोड़ दी और गांव लौट आए. यहां उन्होंने अपने परिवार की मदद से फैक्ट्री की शुरुआत की.

employment in darbhanga
मिथिला रत्न अवार्ड

'जब मैं नामी-गिरामी कंपनियों में नौकरी करता था. उसी दौरान मैंने देखा कि इन कंपनियों में मजदूर के रुप में अधिकतर बिहार के लोग काम करते हैं. इन्हीं मजदूरों से मुझे प्रेरणा मिली कि अपने इलाके में इस तरह की फैक्ट्री अगर खोली जाए तो लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.'- मुकेश लाल, गारमेंट फैक्ट्री के मालिक

employment in darbhanga
कई राज्यों में है कपड़ों की डिमांड

शुरुआती दौर में हुई कठिनाई
मुकेश को फैक्ट्री स्टार्ट करने के लिए पूंजी चाहिए थी. लेकिन बैंकों से लोन नहीं मिल रहा था. ऐसे में परिवारवालों का साथ मिला. इस फैक्ट्री को शुरू करने में मुकेश ने करीब 22 लाख रुपए की पूंजी लगाई थी.

employment in darbhanga
ग्रामीणों का रुका पलायन

सालाना 1 करोड़ का टर्नओवर
22 लाख की पूंजी लगाकर शुरू की गई इस फैक्ट्री का शुरुआती टर्नओवर महज 7-8 लाख रुपए सालाना था, लेकिन आज की तारीख में मुकेश की कपड़ा फैक्ट्री का टर्नओवर 1 करोड़ रुपये के आसपास है. इस फैक्ट्री में हर तरह के डिजाइनर कपड़े बनाये जाते हैं

'अपने गांव लौटने के बाद फैक्ट्री लगाने की सोचा. अपनी नौकरी से बचाए कुछ पैसे और परिवार की मदद से 22 लाख रुपए की पूंजी लगाकर 2017 की जनवरी में इस फैक्ट्री की शुरुआत की. शुरुआत से ही अपने परिवार और समाज के लोगों का काफी सहयोग मिला है. चाचा लक्ष्मेश्वर लाल दास ने इस फैक्ट्री को शुरू करने में काफी मदद की. यहां बने कपड़ों के लिए मार्केट ढूंढने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है बल्कि इनकी डिमांड बहुत है.'- मुकेश लाल, गारमेंट फैक्ट्री के मालिक

बदली ग्रामीणों की तकदीर
बिहार से लोग गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों की कपड़ा फैक्ट्रियों में मजदूरी करने जाते हैं. उसी बिहार के दरभंगा जिले के केवटी ब्लॉक के रनवे गांव के मुकेश लाल ने ऐसा काम किया जिसकी वजह से वे युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं. मुकेश ने अपने उस गांव में रेडीमेड गारमेंट की फैक्ट्री लगा दी, जहां तक पहुंचने के लिए रास्ता तक नहीं है.

employment in darbhanga
58 लोग कर रहे काम

'अपने घर का सारा कामकाज निपटा कर यहां काम करने आती हूं. रोजगार मिलने से काफी आराम हुआ है. घर की माली हालत सुधरी है. यहां काम करने से पहले तक घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. मुझे महीने का साढ़े चार हजार रुपये मिलता है.'- वंदना देवी, वर्कर, एसएमवी गारमेंट फैक्ट्री

employment in darbhanga
एसएमवी गारमेंट फैक्ट्री

मिल रहा रोजगार
मुकेश ने 2017 की जनवरी में महज 6 लोगों का साथ लेकर एसएमवी ब्रांड के रेडीमेड कपड़ों की फैक्ट्री की शुरुआत की थी. आज की तारीख में इस फैक्ट्री में 58 लोग काम कर रहे हैं.

'पहले दिल्ली में गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता था. उसके बाद जब गांव आया तो पता चला कि यहां भी एक रेडीमेड गारमेंट की फैक्ट्री खुली है. इस कंपनी में काम करने लगा, और पिछले 4 साल से यहां काम कर रहा हूं. गांव में ही फैक्ट्री खुल जाने से अब अपने गांव में रहकर ही परिवार का भरण पोषण कर रहा हूं. 9 हजार रुपये प्रति माह सैलरी मिलती है.'- राजा कुमार यादव, वर्कर, एसएमवी गारमेंट फैक्ट्री

employment in darbhanga
मुकेश की फैक्ट्री में काम करते लोग

दूसरे राज्यों में भी कपड़ों की डिमांड
मुकेश अपने कपड़ों की सप्लाई तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक तक करते हैं. उनकी बनाई शर्ट दरभंगा, मधुबनी और पटना के करीब 400 दुकानों में सप्लाई की जाती है.

हर कीमत के कपड़े उपलब्ध
मुकेश की फैक्ट्री में कपड़ों को बेहतरीन तरीके से बनाया जाता है. ताकि ये ब्रांडेड कपड़ों को टक्कर दे सके. यहां बनने वाली शर्ट की कीमत 599 रुपये से लेकर 1299 रुपये तक है. मुकेश ने 2019 में अपने कपड़ों का निर्यात दुबई में भी किया था. अब मुकेश की टी-शर्ट बनाने का काम भी शुरू करने जा रहे हैं, और इसके लिए वे मशीनें भी मंगवा चुके हैं.

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत ऋण
आए दिन लोग रोजगार की तलाश में पलायन करते हैं अगर इस तरह की फैक्ट्रियां राज्य में खोली जाएं तो लोगों का पलायन रोका जा सकता है. मुकेश बताते हैं कि शुरुआत में उन्होंने बैंक से ऋण लेने का भी प्रयास किया था लेकिन बैंक ने उनके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन आज उसी बैंक ने उन्हें बुलाकर प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत 25 लाख रुपये का ऋण दिया है.

'मेरा भतीजा शुरू से ही व्यवसाय करने की सोच रखता था. शुरुआत में कुछ परेशानियां तो आई लेकिन अब यह फैक्ट्री चल रही है और आने वाले एक-दो साल में इसका और ज्यादा विस्तार होगा. मैं चाहता हूं कि इस इलाके में इस तरह की और फैक्ट्रियां लगें ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले.'- लक्ष्मेश्वर लाल दास, मुकेश के चाचा

मुकेश का लक्ष्य
मुकेश अपनी फैक्ट्री को इस लायक बनाना चाहते हैं कि वह ब्रांडेड बड़ी कंपनियों को टक्कर दे सके. जिन कंपनियों में मुकेश नौकरी करते थे और जितने मजदूर वहां काम करते थे मुकेश चाहते हैं कि वैसा ही नजारा उनकी फैक्ट्री में भी देखने को मिले.

यह भी पढ़ें- मछली पालन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है बिहार, हैचरी उत्पादन के जरिए हो रही अच्छी कमाई

यह भी पढ़ें- PM के आह्वान पर आत्मनिर्भर बनी लालसा, कई महिलाओं के साथ मिलकर कर रही ये काम

Last Updated : Apr 16, 2021, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.