ETV Bharat / state

दरभंगा: इधर डूबा है शहर, उधर निगम के गोदाम में धूल फांक रहे हैं 'नाली-गली योजना' के शिलान्यास के पत्थर

सरकार योजनाओं की घोषणा तो कर देती है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण वे अधर में ही लटके रह जाते हैं. जिससे आम जनता को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 5:19 PM IST

दरभंगाः मानसून आते ही जिले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस बार शहरवासी करीब एक महीने से जलजमाव का संकट झेल रहे हैं. नगर निगम क्षेत्र के 48 में से 16 वार्ड बाढ़ के पानी से घिरे हैं तो वहीं बाकी के कई वार्ड भी बारिश की वजह से जलजमाव का शिकार हो गए हैं. हालात ये हैं कि शहर के कई इलाकों में सड़क पर 3-4 फीट पानी बह रहा है. साथ ही लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जलजमाव पर सियासत
नगर निगम ने जलनिकासी के लिए अपने पंपों के अलावा इमरजेंसी के तहत बाहर से भाड़े के कई पंप मंगवाए हैं, लेकिन ऐसे समय में शहर के जलजमाव पर सियासत शुरू हो गई है. नगर विधायक संजय सरावगी ने दरभंगा नगर निगम को शहर के जलजमाव के लिए दोषी ठहराया है.

देखें रिपोर्ट

'जल निकासी में लग जाएंगे 4-5 महीने'
स्थानीय काशी कुमार सहनी ने कहा कि उनके मोहल्ले में बाढ़ का पानी जमा है. कुछ दिनों से शहर में पंप लगाकर जलनिकासी की जा रही है, लेकिन इससे कुछ खास फायदा नहीं होगा. क्योंकि जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान इससे नहीं होगा. स्थानीय मो. नसीम ने कहा कि उनके मोहल्ले में कमर से लेकर छाती भर पानी जमा है. जिस गति से नगर निगम जलनिकासी कर रहा है उससे तो 4-5 महीने लग जाएंगे.

darbhanga
जलजमाव से परेशानी

'सरकार को बदनाम करने की साजिश'
नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि आज मोहल्लों में जलजमाव से नारकीय स्थिति बनी हुई है. जलनिकासी के लिए नगर विकास मंत्री ने अगस्त 2018 में मुख्यमंत्री नाली-गली योजना के तहत 48 योजनाओं का शिलान्यास किया था. जिसमें से 34 योजनाएं अब तक शुरू नहीं हुई हैं. 10 करोड़ की राशि नगर निगम के खाते में पड़ी हुई है. हालात ये हैं कि शिलान्यास के पत्थर तक नगर निगम में ही रखे रह गए हैं. उन्होंने इसे नगर निगम की लापरवाही और सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया.

darbhanga
नगर विधायक संजय सरावगी

'शुरू हुई कई योजनाएं'
वहीं, दरभंगा नगर निगम के आयुक्त घनश्याम मीणा ने नगर विधायक के इन आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि नगर विकास मंत्री ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया था उनमें से कई योजनाएं शुरू हुई हैं. कुछ योजनाओं के टेंडर फाइनल नहीं हो पाए, क्योंकि उनमें एक-एक एजेंसी ने ही टेंडर डाला था.

darbhanga
शिलान्यास के पत्थर

नगर निगम के दावे
घनश्याम मीणा ने कहा कि दोबारा टेंडर हुआ तब भी यही स्थिति रही, लेकिन अब इन्हें भी शुरू किया जा रहा है. जैसे-जैसे योजनाओं का टेंडर फाइनल होगा, वैसे-वैसे काम शुरू होगा और शिलान्यास के पत्थर भी योजना स्थल पर लगते जाएंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल पंपसेट से शहर की जलनिकासी हो रही है. अब देखने वाली बात होगी की नगर निगम के दावे कितने सही साबित होते हैं.

darbhanga
जलनिकासी के लिए लगाए गए पंप

दरभंगाः मानसून आते ही जिले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस बार शहरवासी करीब एक महीने से जलजमाव का संकट झेल रहे हैं. नगर निगम क्षेत्र के 48 में से 16 वार्ड बाढ़ के पानी से घिरे हैं तो वहीं बाकी के कई वार्ड भी बारिश की वजह से जलजमाव का शिकार हो गए हैं. हालात ये हैं कि शहर के कई इलाकों में सड़क पर 3-4 फीट पानी बह रहा है. साथ ही लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जलजमाव पर सियासत
नगर निगम ने जलनिकासी के लिए अपने पंपों के अलावा इमरजेंसी के तहत बाहर से भाड़े के कई पंप मंगवाए हैं, लेकिन ऐसे समय में शहर के जलजमाव पर सियासत शुरू हो गई है. नगर विधायक संजय सरावगी ने दरभंगा नगर निगम को शहर के जलजमाव के लिए दोषी ठहराया है.

देखें रिपोर्ट

'जल निकासी में लग जाएंगे 4-5 महीने'
स्थानीय काशी कुमार सहनी ने कहा कि उनके मोहल्ले में बाढ़ का पानी जमा है. कुछ दिनों से शहर में पंप लगाकर जलनिकासी की जा रही है, लेकिन इससे कुछ खास फायदा नहीं होगा. क्योंकि जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान इससे नहीं होगा. स्थानीय मो. नसीम ने कहा कि उनके मोहल्ले में कमर से लेकर छाती भर पानी जमा है. जिस गति से नगर निगम जलनिकासी कर रहा है उससे तो 4-5 महीने लग जाएंगे.

darbhanga
जलजमाव से परेशानी

'सरकार को बदनाम करने की साजिश'
नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि आज मोहल्लों में जलजमाव से नारकीय स्थिति बनी हुई है. जलनिकासी के लिए नगर विकास मंत्री ने अगस्त 2018 में मुख्यमंत्री नाली-गली योजना के तहत 48 योजनाओं का शिलान्यास किया था. जिसमें से 34 योजनाएं अब तक शुरू नहीं हुई हैं. 10 करोड़ की राशि नगर निगम के खाते में पड़ी हुई है. हालात ये हैं कि शिलान्यास के पत्थर तक नगर निगम में ही रखे रह गए हैं. उन्होंने इसे नगर निगम की लापरवाही और सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया.

darbhanga
नगर विधायक संजय सरावगी

'शुरू हुई कई योजनाएं'
वहीं, दरभंगा नगर निगम के आयुक्त घनश्याम मीणा ने नगर विधायक के इन आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि नगर विकास मंत्री ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया था उनमें से कई योजनाएं शुरू हुई हैं. कुछ योजनाओं के टेंडर फाइनल नहीं हो पाए, क्योंकि उनमें एक-एक एजेंसी ने ही टेंडर डाला था.

darbhanga
शिलान्यास के पत्थर

नगर निगम के दावे
घनश्याम मीणा ने कहा कि दोबारा टेंडर हुआ तब भी यही स्थिति रही, लेकिन अब इन्हें भी शुरू किया जा रहा है. जैसे-जैसे योजनाओं का टेंडर फाइनल होगा, वैसे-वैसे काम शुरू होगा और शिलान्यास के पत्थर भी योजना स्थल पर लगते जाएंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल पंपसेट से शहर की जलनिकासी हो रही है. अब देखने वाली बात होगी की नगर निगम के दावे कितने सही साबित होते हैं.

darbhanga
जलनिकासी के लिए लगाए गए पंप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.