ETV Bharat / state

HC के आदेश के बाद कामेश्वर सिंह संस्कृत विवि में हड़कंप, 22 प्रधानाचार्यों पर गाज गिरनी तय - right to information

मामले के एक शिकायतकर्ता ने कहा कि नियुक्ति में बड़े पैमाने पर धांधली हुई. बर्खास्तगी के आदेश के बाद से विवि में हड़कंप मचा हुआ है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 7:58 PM IST

दरभंगा: पटना हाईकोर्ट ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के 22 कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की नियुक्ति को अवैध ठहराते हुए इन्हें बर्खास्त करने का आदेश दिया. इस आदेश के बाद तत्कालीन कुलपति समेत कई अधिकारियों पर भी गाज गिरनी तय है. जानकारी के मुताबिक इन 22 प्रधानाचार्यों की नियुक्ति साल 2008 में हुई थी.

DARBHANGA
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय

नियुक्ति के बाद से ही प्रक्रिया में धांधली किए जाने के आरोप लगने लगे थे. कई शिकायतें राजभवन और बिहार सरकार से की गयी. आखिरकार डॉ. रमेश झा और डॉ. दयानाथ ठाकुर ने पटना हाईकोर्ट में इसके खिलाफ साल 2011 में शिकायत दर्ज करायी. मामले पर संज्ञान लेते हुए आखिरकार अब कोर्ट ने इनकी सेवा समाप्त कर दी.

DARBHANGA
प्रो. सर्व नारायण झा, कुलपति

कोर्ट के आदेश के बाद विवि में हड़कंप
बता दें कि बर्खास्तगी के आदेश के बाद से विवि में हड़कंप मचा हुआ है. मामले के एक शिकायतकर्ता डॉ. दयानाथ ठाकुर ने कहा कि नियुक्ति में बड़े पैमाने पर धांधली हुई. अभ्यर्थियों की योग्यता और अनुभव प्रमाण पत्र में अनियमितता थी. जो लोग इंटरव्यू लेने आये उनके नाम की स्वीकृति राजभवन से नहीं मिली थी. अभ्यर्थियों के रिसर्च पेपर जिन जर्नल्स में छपे थे, वह या तो फर्जी थे या फिर उनकी मान्यता नहीं थी. साथ ही मेधा सूची बनाने में भी फर्जीवाड़ा हुआ.

DARBHANGA
डॉ. दयानाथ ठाकुर, शिकायतकर्ता

RTI के तहत जुटाई गई जानकारी
शिकायतकर्ता ने बताया कि इस मामले की पूरी जानकारी आरटीआई यानी सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जुटाई गई. तब जाकर उन्होंने राजभवन और बिहार सरकार से भी इसकी शिकायत की. सुनवाई नहीं होने पर आखिरकार वे हाईकोर्ट गए. मामले पर संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने हाईकोर्ट के फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि विस्तृत आदेश आने की प्रतीक्षा की जा रही है. कोर्ट के आदेश का पालन होगा.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

संबंधित खबर: HC का आदेश: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के 22 प्राचार्यों की सेवा समाप्त

कोर्ट ने दिया था यह आदेश
बता दें कि मंगलवार को पटना हाईकोर्ट ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के करीब 22 अंगीभूत कालेजों के प्राचार्य की सेवा समाप्त कर दी है. साथ ही कुलपति को 3 महीने के अंदर विधिसम्मत सफल उम्मीदवारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. प्राचार्यों की नियुक्ति को रद्द करते हुए अदालत ने कहा है कि हटाए गए प्राचार्य भी चयन में शामिल हो सकते हैं. यदि वह सफल घोषित होते हैं तो उन्हें हटाई गई अवधि का वेतन और अन्य सुविधाएं भी उन्हें दी जाएंगी.

दरभंगा: पटना हाईकोर्ट ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के 22 कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की नियुक्ति को अवैध ठहराते हुए इन्हें बर्खास्त करने का आदेश दिया. इस आदेश के बाद तत्कालीन कुलपति समेत कई अधिकारियों पर भी गाज गिरनी तय है. जानकारी के मुताबिक इन 22 प्रधानाचार्यों की नियुक्ति साल 2008 में हुई थी.

DARBHANGA
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय

नियुक्ति के बाद से ही प्रक्रिया में धांधली किए जाने के आरोप लगने लगे थे. कई शिकायतें राजभवन और बिहार सरकार से की गयी. आखिरकार डॉ. रमेश झा और डॉ. दयानाथ ठाकुर ने पटना हाईकोर्ट में इसके खिलाफ साल 2011 में शिकायत दर्ज करायी. मामले पर संज्ञान लेते हुए आखिरकार अब कोर्ट ने इनकी सेवा समाप्त कर दी.

DARBHANGA
प्रो. सर्व नारायण झा, कुलपति

कोर्ट के आदेश के बाद विवि में हड़कंप
बता दें कि बर्खास्तगी के आदेश के बाद से विवि में हड़कंप मचा हुआ है. मामले के एक शिकायतकर्ता डॉ. दयानाथ ठाकुर ने कहा कि नियुक्ति में बड़े पैमाने पर धांधली हुई. अभ्यर्थियों की योग्यता और अनुभव प्रमाण पत्र में अनियमितता थी. जो लोग इंटरव्यू लेने आये उनके नाम की स्वीकृति राजभवन से नहीं मिली थी. अभ्यर्थियों के रिसर्च पेपर जिन जर्नल्स में छपे थे, वह या तो फर्जी थे या फिर उनकी मान्यता नहीं थी. साथ ही मेधा सूची बनाने में भी फर्जीवाड़ा हुआ.

DARBHANGA
डॉ. दयानाथ ठाकुर, शिकायतकर्ता

RTI के तहत जुटाई गई जानकारी
शिकायतकर्ता ने बताया कि इस मामले की पूरी जानकारी आरटीआई यानी सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जुटाई गई. तब जाकर उन्होंने राजभवन और बिहार सरकार से भी इसकी शिकायत की. सुनवाई नहीं होने पर आखिरकार वे हाईकोर्ट गए. मामले पर संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने हाईकोर्ट के फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि विस्तृत आदेश आने की प्रतीक्षा की जा रही है. कोर्ट के आदेश का पालन होगा.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

संबंधित खबर: HC का आदेश: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के 22 प्राचार्यों की सेवा समाप्त

कोर्ट ने दिया था यह आदेश
बता दें कि मंगलवार को पटना हाईकोर्ट ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के करीब 22 अंगीभूत कालेजों के प्राचार्य की सेवा समाप्त कर दी है. साथ ही कुलपति को 3 महीने के अंदर विधिसम्मत सफल उम्मीदवारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. प्राचार्यों की नियुक्ति को रद्द करते हुए अदालत ने कहा है कि हटाए गए प्राचार्य भी चयन में शामिल हो सकते हैं. यदि वह सफल घोषित होते हैं तो उन्हें हटाई गई अवधि का वेतन और अन्य सुविधाएं भी उन्हें दी जाएंगी.

Intro:दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के 22 कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की नियुक्ति को अवैध ठहराते हुए पटना हाईकोर्ट ने इन्हें बर्खास्त करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद तत्कालीन कुलपति समेत कई अधिकारियों पर भी गाज गिरनी तय है। इन 22 प्रधानाचार्यों की नियुक्ति वर्ष 2008 में हुई थी। नियुक्ति के बाद से ही इसमें धांधली के आरोप लगने लगे। कई शिकायतें राजभवन और बिहार सरकार से की गयी। आखिरकार डॉ. रमेश झा और डॉ. दयानाथ ठाकुर ने पटना हाईकोर्ट में इसके खिलाफ वर्ष 2011 में शिकायत दर्ज करायी। अब कोर्ट ने अपने फैसले में इनकी बर्खास्तगी के बाद तीन महीने के भीतर नये सिरे से बहाली की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है। हालांकि बर्खास्त प्रधानाचार्यों को भी नये सिरे से बहाली की प्रक्रिया में शामिल होने का आदेश कोर्ट ने दिया है। बर्खास्तगी केआदेश के बाद विवि में हड़कंप है।


Body:मामले के एक शिकायतकर्ता डॉ. दयानाथ ठाकुर ने कहा कि नियुक्ति में बड़े पैमाने पर धांधली हुई। अभ्यर्थियों की योग्यता और अनुभव प्रमाण पत्र में अनियमितता थी। जो लोग इंटरव्यू लेने आये उनके नाम की स्वीकृति राजभवन से नहीं मिली थी। अभ्यर्थियों के रिसर्च पेपर जिन जर्नल्स में छपे थे वे या तो फ़र्ज़ी थे या फिर उनकी मान्यता नहीं थी। मेधा सूची बनाने में भी फर्जीवाड़ा हुआ। कई योग्य लोगों को छांट कर मेधा सूची में नीचे के लोगों को बहाल कर दिया गया। इसके खिलाफ उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी जुटाई। उन्होंने राजभवन और बिहार सरकार से भी शिकायत की। आखिरकार वे हाईकोर्ट गए।


Conclusion:उधर, संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने हाईकोर्ट के फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि विस्तृत आदेश आने की प्रतीक्षा की जा रही है। कोर्ट के आदेश का अक्षरशः पालन होगा। उसी के अनुसार संबंधित लोगों पर कार्रवाई होगी।

बाइट 1- डॉ. दयानाथ ठाकुर, शिकायतकर्ता
बाइट 2- प्रो. सर्व नारायण झा, कुलपति, केएसडीएसयू

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.