दरभंगा: जिले में रविवार को कई जिलों से आये लगभग 100 अभिभावकों ने कोचिंग संस्थान के संचालक भूपेश कुमार के घर के आगे प्रदर्शन किया. अभिभावकों का आरोप है कि भूपेश ने उनसे करोड़ो रूपये ठगे हैं. वहीं इस मामले में भूपेश के नहीं मिलने पर नाराज अभिभावकों ने उसके पिता शीलाकांत लालदेव के साथ मारपीट की. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया.
अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
दरअसल, पूरा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है. जहां भूपेश कुमार पटना के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान चलाता हैं. इस कोचिंग संस्थान के मालिक पर ठगी का आरोप है. बताया गया है कि कोचिंग संस्थान के मालिक भूपेश कुमार की ओर से स्कूल का विज्ञापन छपवाया गया था. इसके माध्यम से देश के साढ़े 400 अभिभावकों ने अपने बच्चों का उनके स्कूल में दाखिला करवाया. इस दौरान उन्होंने भूपेश कुमार को 5 लाख रुपये दिये और हर साल 30-35 हजार रुपये भी दिये. यह समझौता 10वीं पास करवाने तक का था.
पैसे लौटाने का वादा कर ठगे 5 लाख
अभिभावकों से कहा गया था कि बच्चों की पढ़ाई पूरी होने पर हमें 5 लाख रुपये लौटा दिये जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कितनी ही बार देहरादून और पटना वाले संस्थान पर जाकर उसको ढूंढा लेकिन आरोपी नहीं मिला. इसके बाद उनको भूपेश का दरभंगा वाला घर मिला. वहां उसकी पूछताछ की लेकिन उसके पिता शीलाकांत लालदेव ने कुछ नहीं बताया. इसके बाद अभिभावकों ने हंगामा किया और उसके खिलाफ प्रदर्शन किया.
पुलिस मामले के जांच में जुटी
घटनास्थल पर पहुंचे सदर थाना के एएसआई शक्ति कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कटरहिया मोहल्ले में हंगामा हो रहा है, तो वे जांच के लिये आये हैं. यहां कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि कटरहिया निवासी शीलाकांत लालदेव के पुत्र भूपेश कुमार ने इनके साथ ठगी की है. इस मामले की जांच की जा रही है. सच्चाई सामने आते ही आरोपी को पकड़ा जाएगा.