ETV Bharat / state

पप्पू यादव ने दरभंगा के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का किया दौरा, की पीड़ितों की आर्थिक मदद

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 5:41 PM IST

जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि बाढ़ के कारण कई घर टूट गए हैं. दो-दो, तीन-तीन दिनों से घरों में खाना नहीं बना है. इतनी दुखद स्थिति है कि मैं तो सोच कर परेशान हूं. शहर में चारों तरफ पानी लगा हुआ है और सरकार चुनाव कराने में मस्त है.

दरभंगा
दरभंगा

दरभंगा: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने दरभंगा शहरी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का बाइक से दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक मदद की. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए बिहार सरकार ने किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की है. सभी को भगवान भरोसे मरने के लिए छोड़ दिया गया है.

वहीं उन्होंने कहा कि मुझे तो इतना आश्चर्य है कि कमर भर पानी शहरों में 15 दिनों से लगा हुआ है और इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.

darbhanga
बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक मदद करने पहुंचे पप्पू

'गरीब जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं'
जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि बाढ़ के कारण कई घर टूट गए हैं. दो-दो, तीन-तीन दिनों से घरों में खाना नहीं बना है. इतनी दुखद स्थिति है कि मैं तो सोच कर परेशान हूं. शहर की इतनी बुरी स्थिति है कि चारों तरफ पानी ही पानी लगा हुआ है और सरकार चुनाव कराने में मस्त है. इससे शर्मनाक बात क्या हो सकती है. उन्होंने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार चौक-चौराहे पर बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर कह रही है कि पानी से मुक्ति दिलाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि एडवर्टाइजमेंट पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च करेगी, लेकिन गरीब जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'बाढ़ पीड़ितों की समस्या के समाधान के लिए होगा आंदोलन'
पप्पू यादव ने कहा कि यही हालात पूरे बिहार के 70 लाख लोगों की है, जहां स्कूल में जो दो-दो दिनों तक खाना नहीं है, लोगों की स्थिति बुरी है और वहां पर ये लोग वर्चुअल और डिजिटल रैली कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और विपक्ष को इसी स्कूल में एक सप्ताह रखा जाए, तब उन्हें पता चलेगा कि मुश्किल हालातों का दर्द क्या होता है. यहां के हालात अच्छे नहीं है. इसलिए हमने अपने अध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान और सभी लोगों को कहा कि इसके लिए आंदोलन की शुरुआत की जाए.

दरभंगा: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने दरभंगा शहरी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का बाइक से दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक मदद की. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए बिहार सरकार ने किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की है. सभी को भगवान भरोसे मरने के लिए छोड़ दिया गया है.

वहीं उन्होंने कहा कि मुझे तो इतना आश्चर्य है कि कमर भर पानी शहरों में 15 दिनों से लगा हुआ है और इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है.

darbhanga
बाढ़ पीड़ितों की आर्थिक मदद करने पहुंचे पप्पू

'गरीब जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं'
जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि बाढ़ के कारण कई घर टूट गए हैं. दो-दो, तीन-तीन दिनों से घरों में खाना नहीं बना है. इतनी दुखद स्थिति है कि मैं तो सोच कर परेशान हूं. शहर की इतनी बुरी स्थिति है कि चारों तरफ पानी ही पानी लगा हुआ है और सरकार चुनाव कराने में मस्त है. इससे शर्मनाक बात क्या हो सकती है. उन्होंने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार चौक-चौराहे पर बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर कह रही है कि पानी से मुक्ति दिलाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि एडवर्टाइजमेंट पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च करेगी, लेकिन गरीब जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'बाढ़ पीड़ितों की समस्या के समाधान के लिए होगा आंदोलन'
पप्पू यादव ने कहा कि यही हालात पूरे बिहार के 70 लाख लोगों की है, जहां स्कूल में जो दो-दो दिनों तक खाना नहीं है, लोगों की स्थिति बुरी है और वहां पर ये लोग वर्चुअल और डिजिटल रैली कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और विपक्ष को इसी स्कूल में एक सप्ताह रखा जाए, तब उन्हें पता चलेगा कि मुश्किल हालातों का दर्द क्या होता है. यहां के हालात अच्छे नहीं है. इसलिए हमने अपने अध्यक्ष डॉ. मुन्ना खान और सभी लोगों को कहा कि इसके लिए आंदोलन की शुरुआत की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.